कोरोना वार्ड में जाने के लिए मिलेगा पास, सिविल अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई

अस्पताल में दाखिल होने के लिए अस्पताल प्रशासन ने पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है। उपस्थित डाक्टर मरीज की आवश्यकता अनुसार पास जारी करेगा तभी मरीज के तीमारदारों को अस्पताल में दाखिल मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:39 PM (IST)
कोरोना वार्ड में जाने के लिए मिलेगा पास, सिविल अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई
कोरोना वार्ड में जाने के लिए मिलेगा पास, सिविल अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई

संस, लुधियाना : कोरोना काल के दौरान सिविल अस्पताल के कोरोना वार्ड में प्रवेश के लिए लोग अक्सर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ विवाद करते रहते हैं और बिना इजाजत के कोविड सेंटर में प्रवेश कर अपने मरीज के साथ रहते थे। जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं अस्पताल में दाखिल होने के लिए अस्पताल प्रशासन ने पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है। उपस्थित डाक्टर मरीज की आवश्यकता अनुसार पास जारी करेगा, तभी मरीज के तीमारदारों को अस्पताल में दाखिल मिलेगा।

शनिवार को पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने अस्पताल की सुरक्षा के लिए 32 पुलिस मुलाजिमों की तैनाती की है। इससे पहले अस्पताल परिसर में सिर्फ दस मुलाजिम तैनात थे। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले वैक्सीनेशन सेंटर में भी लोगों ने हंगामा किया था।

chat bot
आपका साथी