CIA ने ढाई किलो हेरोइन के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार Ludhiana News

एक आरोपित महीना पहले ही जेल से छूटकर आया था और एक अन्य युवक के साथ मिलकर तस्करी की वारदात को अंजाम देने लगा।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:02 PM (IST)
CIA ने ढाई किलो हेरोइन के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार Ludhiana News
CIA ने ढाई किलो हेरोइन के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। सीआईए-टू पुलिस ने दो युवकों को ढाई किलो हेरोइन के साथ काबू किया है। आरोपित पहले भी शहर में हेरोइन की तस्करी करते रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक आरोपित महीना पहले ही जेल से छूटकर आया था और एक अन्य युवक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने लगा। उक्त युवक के खिलाफ भी पहले से वाहन लूटने और डकैती करने का भी मामला दर्ज है। कमिश्नर ऑफ पुलिस राकेश अग्रवाल के अनुसार यह इनकी पहली कंसाइनमेंट थी, जिसे पकड़ लिया गया है। फिलहाल आरोपितों से यह पूछताछ की जा रही है कि वह हेरोइन कहां से लाते थे और कहां इसकी सप्लाई होती थी।

---

पुलिस से हाथापाई करने वाले 10 लोगों को जेल भेजा

हंबड़ा की प्लाइवुड फैक्ट्री के ठेकेदार द्वारा मजदूर किशोर से मारपीट के बाद हुई मौत के बाद प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ हाथापाई करने वाले 10 लोगों को मंगलवार अदालत में पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी तरफ किशोर की हत्या में नामजद ठेकेदार रघुबीर सिंह की तलाश में पुलिस की एक टीम को बिहार भेजा गया है। गांव भगमनवा जिला पनामू झारखंड निवासी जुगल रजवाड़ का बेटा लवकुश (17) हंबड़ा की ही एक प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करता था। चार दिन पहले रघुवीर नामक ठेकेदार ने उसे बुरी तरह पीटा था, जिसकी इलाज के दौरान पीजीआइ में मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को ठेकेदार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया, मगर सोमवार को परिवार के लोग कुछ संगठनों के पदाधिकारियों को साथ लेकर हंबड़ा रोड पर ही शव रखकर धरना-प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग करने लगे। तब पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही थी तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों से धक्कामुक्की की।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी