कोरियोग्राफी से अमर शहीद लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी

महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपतराय जी का 91वां बलिदान दिवस पर लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:09 AM (IST)
कोरियोग्राफी से अमर शहीद लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी
कोरियोग्राफी से अमर शहीद लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी

संस, जगराओं :

महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपतराय जी का 91वां बलिदान दिवस तथा इंटर स्कूल कोरियोग्राफी कंपीटीशन समारोह लाला लाजपतराय जी ने अपने पिता राधा कृष्ण की याद में 1913 में बनाए गए शहर के सबसे प्राचीन आर.के.सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पि्रंसिपल कैप्टन नरेश वर्मा के नेतृत्व में श्रद्ध से मनाया।

मुख्यातिथि के तौर पर विधायक सरबजीत कौर माणूके और पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा पहुंचे। इस मौके कोरियोग्राफी कंपीटीशन में क्षेत्र के नौ स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में गुरु नानक स्कूल और स्प्रिंग ड्यू स्कूल ने पहला, सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल और डीएवी स्कूल ने दूसरा तथा अनुवर्त स्कूल और सीनियर सेकंडरी स्कूल काउंके कलां ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस समय शानदार कल्चरल व सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया गया।

इस मौके विधायक सरबजीत कौर माणूके, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा और पूर्व विधायक एसआर कलेर ने संबोधन करते हुए कहा कि हम अगर आज आजादी की सांस ले रहे हैं तो इन शहीदों के बलिदान की बदौलत। इन शहीदों को याद रखना हर देश वासी का फर्ज है। इस दौरान आरके स्कूल के मेधावी तथा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

स्कूल की प्रबंधक कमेटी के मैनेजर रजिदर जैन, चेयरमैन अनिल अग्रवाल, उप-प्रधान रजिदर नाथ, सचिव अनुराग अग्रवाल, पूर्व प्रिंसिपल सुखनंदन गुप्ता, एसडीएम डॉ. बलजिदर सिंह ढिल्लों, तहसीलदार मनमोहन कौशिक, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कंवलजीत सिंह मल्ला, डॉ. नरिद्र सिंह, सेवा भारतीय के प्रधान एडवोकेट नवीन गुप्ता, सचिव नरेश गुप्ता, पार्षद कर्मजीत कैंथ, अनमोल गुप्ता, लोक सेवा सोसाइटी के चेयरमैन गुलशन अरोड़ा, प्रधान मनोज गर्ग, पि्रंसिपल चरनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

अंत में प्रिंसिपल कैप्टन नरेश वर्मा ने शहीदी दिवस पर पहुंचे सभी गणमान्य और स्कूल के लिए दान देने वाले सज्जनों सभ्याचारक कार्यक्रम के विजेताओं को सम्मानित किया।

इनको मिला प्राइड ऑफ जगराओं

लाला लाजपतराय जी के शहीदी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम दौरान प्रबंधकों की ओर से प्रो. मोहन लाल गोयल और डॉ. मोहन गुप्ता को प्राइड ऑफ जगराओं के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी