लुधियाना में यूथ फेस्टिवल के तीसरे दिन भावुक हुआ माहौल, वन एक्ट प्ले के जरिए विद्यार्थियों ने नशे पर किया कटाक्ष

लुधियाना के खालसा कालेज फार वूमेन में चल रहे यूथ फेस्टिव के तीसरे दिन माहौल भावुक हुआ दिखा। विद्यार्थियों ने नशे पर कटाक्ष करते हुए नाटक पेश किया। नाटक दर्शकों के दिलों को छूआ क्योंकि हर नाटक में प्रस्तुत हर एक चीज वास्तिवक जीवन को टच करती रही।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 03:23 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 04:40 PM (IST)
लुधियाना में यूथ फेस्टिवल के तीसरे दिन भावुक हुआ माहौल, वन एक्ट प्ले के जरिए विद्यार्थियों ने नशे पर किया कटाक्ष
यूथ फेस्टिव के तीसरे दिन वन एक्ट प्ले के जरिए नशे पर कटाक्ष करते हुए विद्यार्थी।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना के खालसा कालेज फार वूमेन सिविल लाइंस में चल रहे पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरीटेज फेस्टिवल जोन बी के तीसरे दिन माहौल भावुक हुआ दिखा। इस दिन विद्यार्थियों की ओर से जो वन एक्ट प्ले दिखाए गए, वह समाज की वास्तिवकता, नशे पर कटाक्ष करते रहे। हर नाटक ने दर्शकों के दिलों को छूआ क्योंकि हर नाटक में प्रस्तुत हर एक चीज वास्तिवक जीवन को टच करती रही। इससे पहले मुख्य मेहमान के तौर पर डिप्टी डायरेक्टर डीपीआइ डा. अश्विनी भल्ला पहुंचे। कालेज प्रिंसिपल डा. मुक्ति गिल ने आए मेहमानों का स्वागत किया।

इस दिन वन एक्ट प्ले, हिस्ट्रानिक्स, स्किट, मिमक्री, माइम, भंड के जरिए यूथ फेस्टिवल में महफिल सजी। वहीं क्रिएटिव राइटिंग, निबंध लेखन, स्टोरी राइटिंग, कविता लेखन, हैंड राइटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। तालाबंदी, संभावना तथा त्रिलोक और मंगल की रानी तीन नाटक प्रदर्शित किए हए। त्रिलोक और मंगल की रानी नाटक में पति के नशेड़ी और पत्नी पर अत्याचार दिखाया गया और नशे की दलदल उसी हत्या का कारण बनता है। फिर पत्नी की शादी पहले पति के छोटे भाई से कर दी जाती है।

इस दौरान पत्नी के बेटी उसके खिलाफ हो जाती है। पूरा माहौल हर किसी को भावुक करने वाला रहा और संदेश देता दिखा कि नशा बर्बादी ही करता है। वहीं 21वीं सदीं दा सितारा इत्यादि हिस्ट्रनिक्स प्रस्तुत किया गया। ड्रामना, हिस्ट्रानिक्स, माइम, स्किट, मिमक्री और भंड में जजिज के तौर पर कीर्ति किरपाल, इंद्रजीत कौर, नवदीप सिंह पहुंचे। क्रिएटिव राइटिंग, हैंड राइटिंग में जजिज की भूमिका नीलू शर्मा, हरप्रीत सिंह, मनजिंदर और त्रिलोचन लोची ने निभाई।

chat bot
आपका साथी