चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 100 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

पंजाब स्टेट काउंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलाजी की ओर से चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन आरएस माडल स्कूल शास्त्री नगर में किया गया। इसमें शहर के सरकारी एडिड और प्राइवेट स्कूलों के 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। आयोजन दो कैटेगरी जूनियर और सीनियर में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:10 PM (IST)
चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 100 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में 100 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब स्टेट काउंसिल फार साइंस एंड टेक्नोलाजी की ओर से चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन आरएस माडल स्कूल शास्त्री नगर में किया गया। इसमें शहर के सरकारी, एडिड और प्राइवेट स्कूलों के 100 बच्चों ने हिस्सा लिया। आयोजन दो कैटेगरी जूनियर और सीनियर में किया गया। दोनों वर्गो के टाप तीन विद्यार्थी ओर राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का हिस्सा बनेंगे।

इस बार चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का थीम साइंस फार सस्टेनेबल लिविग रहा और जिसे पांच सब थीम में बांटा गया। सब थीम में ईको सिस्टम फार सस्टेनेबल लिविग, एप्रोप्रीएट टेक्नालाजी फार सस्टेनेबल, सोशल इनोवेशन फार सस्टेनेबल लिविग, डिजाइन, डेवलपमेंट और माडलिग फार सस्टेनेबल लिविग तथा ट्रेडिशनल नालेज सिस्टम रहा। बच्चों ने दिए थीम अनुसार प्रोजेक्ट तैयार किए और जजों के सामने उसका प्रेजेंटेशन दिया। वहीं जज की भूमिका डा. अंजू सोनी, मुनीश शमर, हरमीत सिंह, डा. हरसिमरन कौर, नीलम चावला और चैरी मित्तल ने निभाई।

ये रहे परिणाम

जूनियर कैटेगरी:- बीसीएम आर्य माडल स्कूल के नजर गुजराल और देव सिद्धार्थ मित्तल ने पहला, स्प्रिंग डेल स्कूल के कृष्णा और उज्ज्वल ने दूसरा तथा सरकारी स्कूल गिल की किरणदीप कौर एवं सिमरनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान पाया।

सीनियर कैटेगरी:- बीसीएम आर्य माडल स्कूल शास्त्री नगर के अमोघ एवं कनिष्क सिंह ने पहला, सरकारी स्कूल गिल की लक्ष्मी कुमारी एवं जैसमीन कौर ने दूसरा तथा स्प्रिंग डेल स्कूल के सीएस प्रणेश कुमार एवं मुकेश शुक्ला ने तीसरा स्थान पाया।

chat bot
आपका साथी