दिव्यांग बच्चों ने 'मन का चाव' समारोह में कविता, गीत, डांस, गिद्दा, भंगड़ा पेश कर समा बांधा

जिला शिक्षा अफसर राजिंदर कौर व उप जिला शिक्षा अफसर कुलदीप सिंह की अगुआई में आयोजित इस समारोह में जिले के 50 के करीब दिव्यांग बच्चों ने फन एक्टिविटी में हिस्सा लिया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 03:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 03:37 PM (IST)
दिव्यांग बच्चों ने 'मन का चाव' समारोह में कविता, गीत, डांस, गिद्दा, भंगड़ा पेश कर समा बांधा
दिव्यांग बच्चों ने 'मन का चाव' समारोह में कविता, गीत, डांस, गिद्दा, भंगड़ा पेश कर समा बांधा

जगराओं, जेएनएन। जिला शिक्षा अफसर का आइईडी विंग अपने नए प्रयासों पर चर्चा में बना रहता है। शनिवार काे आइईडी टीम ने महामारी के कारण बंद पड़े स्कूलों व रिसोर्स रूमों के दिव्यांग बच्चों के लिए मन का चाव नाम का अॉनलाइन समारोह उपलब्ध आयोजित किया। जिला शिक्षा अफसर राजिंदर कौर व उप जिला शिक्षा अफसर कुलदीप सिंह की अगुआई में आयोजित इस समारोह में जिले के 50 के करीब दिव्यांग बच्चों ने कविता, गीत, डांस, गिद्दा, भंगड़ा व फन एक्टिविटी के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया।

आइईडी-कोआर्डिनेटर गुलजार शाह ने बताया कि जिले की आइईडी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घरों में बैठे बच्चों के मनों को खुशी, उल्लास, हौंसला व उत्साह देने के लिए समारोह करवाया। बच्चों व अभिभावको का उत्साह देखकर गदगद हुए जिला शिक्षा अफसर राजिंदर कौर व उपजिला अफसर कुलदीप सिंह ने बच्चों की कला की तारीफ की और बधाई दी।

इस मौके पर आइईडी की तारीफ करते डीईओ एलिमेंट्री ने कहा कि को-आर्डिनेटर गुलजार शाह, डीएसई प्रदीप कौर, जिला फिजियोथैरेपिस्ट प्रीति तग्गड़ इन बच्चों के लिए हमेशा कुछ नया करने के लिए जुटे रहते है। इस अॉनलाइन समारोह में जिले के समूह आइईआरटी, वालंटियर व दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी