ब्लासम स्कूल में आयोजित एक्टिविटी में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

ब्लासम कान्वेंट स्कूल में एलकेजी कक्षा के बच्चों में वस्तुएं देख कर उनके संबंध में अपनी समझ के अनुसार बोलने की एक्टिविटी करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:53 PM (IST)
ब्लासम स्कूल में आयोजित एक्टिविटी में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया
ब्लासम स्कूल में आयोजित एक्टिविटी में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

संवाद सहयोगी, जगराओं : ब्लासम कान्वेंट स्कूल में एलकेजी कक्षा के बच्चों में वस्तुएं देख कर उनके संबंध में अपनी समझ के अनुसार बोलने की एक्टिविटी करवाई गई। इसमें अध्यापकों द्वारा कुछ वस्तुएं एकत्रित करके अलग-अलग बच्चों को दी गई और फिर उनकी पहचान करते हुए बच्चों द्वारा उन पर शब्द कहे गए। इस मुकाबले में सहिबाज सिंह ने पहला, जगराज सिंह ने दूसरा, हरमनप्रीत कौर ने तीसरा और मनप्रीत कौर ने कॉन्सिलिएशन पुरस्कार जीता। इस मौके प्रिसिपल डा. अमरजीत कौर नाज ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में इस तरह की गतिविधियों से जहां ज्ञान बढ़ता है वहीं, उनकी शब्दावली में भी सुधार होता है। इस तरह वह किसी भी विषय पर बोलने के लिए तैयार हो जाते हैं। उन्होंने ऐसी ज्ञान उत्साहित गतिविधियों को सुनहरी भविष्य की निशानी कहा। इस मौके स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान मनप्रीत सिंह बराड़ और अजमेर सिंह रतिया भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी