गत चैंपियन चेन्नई और पंजाब एफसी के बीच टक्कर आज

आत्म विश्वास से भरी पंजाब एफ.सी व गत चैंपियन चेन्नई एफसी की भिडत मंगलवार को गुरु नानक स्टेडियम में होगी। मुकाबला 2 बजे शुरु होगा। नेशनल फुटबाल लीग के तहत मेहमान चेन्नई सिटी एफसी अपना पहला मैच जीतकर बुलंद हौंसले के साथ मैदान में उतरेगी वहीं मेजबान पंजाब एफसी ने ईस्ट बंगाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर ड्रा पर मुकाबला कर चेन्नई को कड़ी टक्कर देने को तैयार है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:09 AM (IST)
गत चैंपियन चेन्नई और पंजाब एफसी के बीच टक्कर आज
गत चैंपियन चेन्नई और पंजाब एफसी के बीच टक्कर आज

संस, लुधियाना : आत्मविश्वास से भरी पंजाब एफसी और गत चैंपियन चेन्नई एफसी की भिड़ंत मंगलवार को गुरु नानक स्टेडियम में होगी। मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू होगा। नेशनल फुटबॉल लीग के तहत मेहमान चेन्नई सिटी एफसी अपना पहला मैच जीतकर बुलंद हौसले के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं मेजबान पंजाब एफसी पिछली बार ईस्ट बंगाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मैच ड्रा कर चेन्नई को कड़ी टक्कर देने को तैयार है। लीग में चेन्नई एक मैच जीतने के साथ अंक तालिका में नंबर तीन पर काबिज है, वहीं पंजाब एफसी दो मैचों में एक ड्रा और 1 हार के साथ नौवें स्थान पर है।

---- आइ लीग में पंजाब के मुकाबले चेन्नई का पलड़ा भरा

राष्ट्रीय फुटबॉल लीग के तहत पंजाब के मुकाबले चेन्नई एफसी का पलड़ा भारी है। अभी तक चेन्नई एफसी व पंजाब एफसी के बीच हुए चार मुकाबलों में चेन्नई ने दो बार व पंजाब एफसी एक बार जीत हासिल कर चुके है। एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा है। पंजाब एफसी जोकि वर्ष 2017 में मिनर्वा एफसी थी, ने चेन्नई एफसी को 2-1 से, वर्ष 2018 मार्च में चेन्नई ने पंजाब को 2-1 से, वर्ष 2018 दिसंबर में पंजाब व चेन्नई के बीच मुकाबला 0-0 पर रहा, वहीं इसी वर्ष 2019 मार्च में चेन्नई ने पंजाब एफसी को 3-1 से मात दी थी। गलतियों को न दोहराकर पकड़ेंगे लय : पंजाब कोच

मैच की पूर्व संध्या पर पंजाब एफसी व चेन्नई एफसी ने सराभा स्टेडियम में अभ्यास किया। दोनों टीमों ने क्रमवार: 2-2 घंटे का सेशन लगाया। पंजाब एफसी कोच जॉन ला ने कहा कि हमारे पास एक संतुलित व मजबूत टीम है, जो जल्द ही पूरी तरह से अपनी लय पकड़ लेगी व पिछली गलतियों को न दोहरा कर अगले मैच में बढि़या प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। टीम में चेन्नई के खिलाफ अनवर अली, डेनिलो, किरण लूंबा, बाली आदि पर दरोमदार रहेगा। हम पूरी तैयारी के साथ यहां पर आए: चेन्नई कोच

चेन्नई एफसी कोच मोहम्मद अनवर नवास ने कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ यहां पर आए हैं। भले ही हम अपना पहला मैच जीत चुके हैं, लेकिन हर मैच एक नए सिरे से खेला जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष के चैंपियन होने का भी हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है, बल्कि हमें तो प्रेरणा ही मिलती है कि हम यह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को ही जीत नसीब होती है।

chat bot
आपका साथी