चक्र स्पो‌र्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

अकादमी के डायरेक्टर डा. बलवंत सिंह संधू ने कहा कि चक्र के प्रमोद कुमार व पवनबीर सिंह श्री राम कालेज डल्ला के विद्यार्थी है। इस कालेज की टीम पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के बी-डिवीजन के अंतर कालेज फुटबाल मुकाबलों में चैंपियन बनी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:18 PM (IST)
चक्र स्पो‌र्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
चक्र स्पो‌र्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

जागरण संवाददाता, जगराओं : चक्र स्पो‌र्ट्स अकादमी के दो फुटबालरों ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के अधीन पड़ते कालेजों के फुटबाल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। अकादमी के डायरेक्टर डा. बलवंत सिंह संधू ने कहा कि चक्र के प्रमोद कुमार व पवनबीर सिंह श्री राम कालेज डल्ला के विद्यार्थी है। इस कालेज की टीम पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के बी-डिवीजन के अंतर कालेज फुटबाल मुकाबलों में चैंपियन बनी है। इस चैंपियन टीम में चक्र स्पोटर्स अकादमी का भी योगदान है। प्रमोद कुमार व पवनबीर सिंह पिछले कई वर्षों से चक्र अकादमी में सिखलाई ले रहे है। इन खिलाड़ियों का अकादमी में विशेष सम्मान किया गया। जसकिरणप्रीत सिंह ने कहा कि प्रवासी पंजाबियों व गांव वासियों के सहयोग से चक्र फुटबाल में नई उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है। अकादमी के फुटबाल ग्रुप के मैनेजर जसकरण सिंह व खिलाड़ी अमित कुमार ने दोनों खिलाड़ियो को बधाई दी। इन सभी फुटबाल खिलाड़ियों को कोच कोमलप्रीत सिंह मानूके प्रशिक्षण दिया जाता है। फुटबाल खिलाड़ी अमित कुमार, जोकि वर्ष 2018 में बंगलौर में हुई सुपर लीग में चैम्पियन रह चुके हैं, ने विजेताओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी