बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : पवन दीवान

पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:51 PM (IST)
बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : पवन दीवान
बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : पवन दीवान

जासं, लुधियाना : पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दीवान ने कहाकि महंगाई के चलते लोगों के लिए दो वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है। डीजल, पेट्रोल और खासतौर पर रसोई गैस के दाम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है। गाड़ियों के किराए में बढ़ोतरी के साथ सब्जियां और अन्य सामान भी महंगा हो गया है। दीवान ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पूंजीपतियों के अधिकारों को पूरा कर रही है। इससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। सरकार अमीरों के हाथ की कठपुतली बन गई है और आने वाले दिनों में जनविरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। अक्टूबर महीने में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब पांच रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसी तरह गरीबों को सहारा देने का दावा करने वाली सरकार ने रसोई में इस्तेमाल होने वाले गैस के सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी करके आम आदमी के मुंह से रोटी का निवाला छीनने की कोशिश की है।

chat bot
आपका साथी