पंजाब में अब नौंवी से ही विद्यार्थियों को मिल सकेगी करियर गाइडेंस, CBSE ने लांच किया यह खास पोर्टल

सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन ने विद्यार्थियों की चिंता को दूर करने के लिए करियर गाइडेंस और काउंसलिंग पोर्टल को लांच किया है। सीबीएसई के विभिन्न विशेषज्ञ विद्यार्थियों के सवालों का जवाब व उन्हें सही गाइड करने के लिए आनलाइन ही उपलब्ध होंगे।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 08:32 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:32 AM (IST)
पंजाब में अब नौंवी से ही विद्यार्थियों को मिल सकेगी करियर गाइडेंस, CBSE ने लांच किया यह खास पोर्टल
पंजाब में सीबीएसई ने विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस देने के लिए पोर्टल लांच किया है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का दौर है। मामूली सी चूक भी उद्देश्य प्राप्ति में बाधा बन सकती है। इन सबसे पहले सवाल यह आता है कि आपका सही लक्ष्य है क्या। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) ने विद्यार्थियों की इसी चिंता को दूर किया है तथा करियर गाइडेंस और काउंसलिंग पोर्टल को लांच किया है।

कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटसीबीएसईकरियरगाइडेंसडाटकाम पर इसमें जानकारी ले सकते हैं। सीबीएसई ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत यह पोर्टल लांच किया है और शिक्षा के सिस्टम में सुधार लाना चाहती है। एनईपी के तहत हर विद्यार्थी में अलग होता है और उसमें अलग क्षमता होती है। विद्यार्थियों को सही प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करियर गाइडेंस और काउंसलिंग पोर्टल को तैयार किया गया है जिसमें सीबीएसई के विभिन्न विशेषज्ञ विद्यार्थियों के सवालों का जवाब व उन्हें सही गाइड करने के लिए आनलाइन ही उपलब्ध होंगे।

आमतौर पर देखा जाता है कि सीबीएसई परीक्षाओं से पहले टोल फ्री नंबर शुरू करता आया है ताकि विद्यार्थियों में परीक्षाओं को लेकर कोई तनाव न बन सके लेकिन इस बार नौवीं ग्रेड से ही करियर और काउंसलिंग पोर्टल को शुरू कर दिया है जिससे विद्यार्थियों का शुरूआती स्तर पर ही बेस बन सके और उन्हें समय-समय पर करियर की सही जानकारी मिल सके। सीबीएसई ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणाम के बाद इसे लांच किया है जिसमें विभिन्न कोर्सेस, किरयर्स, स्कालरशिप और परीक्षाओं संबंधी जानकारी दी जाएगी।

विद्यार्थियों के लिए लाजिमी तौर पर होगी फायदेमंद

गुरू नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल माडल टाउन की प्रिंसिपल गुरमंत कौर गिल के माने तो सीबीएसई ने पहली बार विद्यार्थियों के लिए करियर और काउंसलिंग गाइडेंस पोर्टल को शुरू किया है जो लाजिमी तौर पर विद्यार्थियों को फायदा देगी। उन्होंने कहा कि स्कूल के पड़ाव से निकलने के बाद विद्यार्थी जब कालेज में प्रवेश करेगा तो उसका माइंड बिल्कुल स्पष्ट होगा कि उसे क्या करना है व कैसे करना है। करियर और काउंसलिंग गाइडेंस में जी चीज विद्यार्थियों के लिए ठीक नहीं होगी, उसका भी स्पष्ट जिक्र किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी