कोविड से सुरक्षा के बीच कंपार्टमेंट की परीक्षाएं शुरू

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) की मंगलवार से दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:15 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:15 AM (IST)
कोविड से सुरक्षा के बीच कंपार्टमेंट की परीक्षाएं शुरू
कोविड से सुरक्षा के बीच कंपार्टमेंट की परीक्षाएं शुरू

जासं, लुधियाना : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) की मंगलवार से दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं शुरू हो गई। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए। दसवीं की सोशल साइंस और बारहवीं की इक्नॉमिक्स, राजनीति शास्त्र, अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, हिस्ट्री फीजिकल एजूकेशन की परीक्षाएं हुई। परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक चली और सुबह दस बजे के बाद किसी भी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिली। परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों की थर्मल सक्रीनिग की गई और विद्यार्थी मास्क, गलब्स, सेनिटाइजर और पानी की बोतल साथ ले परीक्षा केंद्र पहुंचे। पहले दिन सभी सात सेंटरों पर 575 विद्यार्थी हाजिर रहे और 25 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षाएं तीस सितंबर तक जारी रहेंगी। सीबीएसई की तरफ से दसवीं और बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षाएं शहर के सात सेंटर्स पर हुई। जिसमें शास्त्री नगर का बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर बाईपास का ग्रीन लैंड स्कूल, सेक्टर-32 का बीसीएम स्कूल, किचलू नगर का भारतीय विद्या मंदिर स्कूल, ब्राउन रोड का सेंट थॉमस स्कूल, बीआरएस नगर का डीएवी पब्लिक स्कूल, सिविल लाइंस का कुंदन विद्या मंदिर स्कूल शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन उक्त सभी सेंटर्स पर 575 विद्यार्थियों ने परीक्षा को दिया, जिसमें पच्चीस विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा को बताया आसान

शिवालिक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों कोमल और शालिनी का शास्त्री नगर के बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल में सेंटर बना। दोनों ही छात्रों की इक्नॉमिक्स की परीक्षा रही और उन्होंने पेपर को आसान बताया। दसवीं सोशल साइंस परीक्षा को भी बच्चों ने आसान बताया। अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा को विद्यार्थियों ने सामान्य तो हिस्ट्री व राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा को लेंथी बताया।

ये बने हैं सात सेंटर

-शास्त्री नगर का बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल

-जालंधर बाईपास का ग्रीन लैंड स्कूल

-सेक्टर-32 का बीसीएम स्कूल

-किचलू नगर का भारतीय विद्या मंदिर स्कूल

-ब्राउन रोड का सेंट थॉमस स्कूल

-बीआरएस नगर का डीएवी पब्लिक स्कूल

-सिविल लाइंस का कुंदन विद्या मंदिर स्कूल

chat bot
आपका साथी