लुधियाना में चाेराें का धावा, उत्तर प्रदेश गए परिवार के घर से नगदी व सामान उड़ाया

काेराेना संकट में भी शहर में चाेरी और लूटपाट की वारदातें जारी है। अपने परिवार को लेकर उत्तर प्रदेश गए एक युवक के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर उसके घर से नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 03:25 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 03:25 PM (IST)
लुधियाना में चाेराें का धावा, उत्तर प्रदेश गए परिवार के घर से नगदी व सामान उड़ाया
काेराेना संकट में भी शहर में चाेरी और लूटपाट की वारदातें जारी है। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। अपने परिवार को लेकर उत्तर प्रदेश गए एक युवक के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर उसके घर से नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना का पता तब लगा जब परिवार वहां से वापस लौटा। जिसकी सूचना उन्होंने थाना पीएयू पुलिस को दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मेहर सिंह कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 30 अप्रैल को अपने परिवार के साथ अपने गांव उत्तर प्रदेश चला गया था। जब वह 17 मई को घर लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर चेक किया तो अंदर से 2500 रुपये की नगदी, चांदी के सिक्के, दो गैस सिलेंडर, इनवर्टर बैटरी के अलावा काफी छोटा मोटा सम्मान चोरी था। जिसकी शिकायत उसने तुरंत कंट्रोल रूम पर पुलिस को दी। पुलिस ने फिलहाल बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-Post Matric Scholarship Scam: लुधियाना में आम आदमी पार्टी ने फूंका मंत्री साधू सिंह धर्मसाेत का पुतला

यह भी पढ़ें-भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित गोलियों समेत एक गिरफ्तार

जगराओं। पुलिस चौकी बस अड्डा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमलदीप कौर द्वारा पुलिस पार्टी समेत एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित गोलियों समेत गिरफ्तार किया गया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत चेकिंग दौरान गांव अलीगढ़ पुल के नजदीक मौजूद थे । वहां पर सूचना मिली कि सुखबीर सिंह उर्फ मिंटू जोकि नशीली गोलियां बेचने का धंधा करता है। वह अपने मटरसाइकिल पर प्रतिबंधित गोलियां लेकर गांवों में सप्लाई करने के लिए नानकसर रेलवे स्टेशन के सामने वाले रास्ते पर जीटी रोड की ओर आ रहा है।

सूचना पर नाकाबंदी करके सुखबीर सिंह उर्फ मिंटू को काबू करके उसके पास से 1226 गोलियां नटराजीपाम, दस हजार गोली लोमोटिल, 1920 गोली अल्फासेट 0.25, फीनोटेल गोलियों के 69 पाउच प्लास्टिक ( कुल 6900 गोलियां ) पारवोन कैप्सूल 948 और एक मोटरसाइकिल बिना दस्तावेज बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी