कीमत से महंगी बेची दवाई, शिकायत के बाद मेडिकल स्‍टोर मालिक पर केस दर्ज

आरोपित ने तय कीमत से ज्यादा पैसे वसूल किए। उसने दवा के पत्ते पर लिखा प्रिंट रेट भी मिटा रखा था। आरोपित की तलाश में रेड की जा रही है। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।

By SatpaulEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 02:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 02:32 PM (IST)
कीमत से महंगी बेची दवाई, शिकायत के बाद मेडिकल स्‍टोर मालिक पर केस दर्ज
कीमत से महंगी बेची दवाई, शिकायत के बाद मेडिकल स्‍टोर मालिक पर केस दर्ज

लुधियाना, जेएनएन। कर्फ्यू के बीच फंसे आम लोगों का फायदा उठाने से कोई चूकना नहीं चाहता है। मेडिकल स्टोर वाले भी उससे पीछे नहीं है। अब थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने केमिस्ट पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है।

एएसआइ कुलबीर सिंह ने बताया कि आरोपित इस्लाम गंज में मदान मेडिकल स्टोर का मालिक अनिल मदान है। पुलिस इस्लाम गंज निवासी हरीश कुमार की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह एक वालंटियर के तौर पर काम कर रहा है। मंगलवार दोपहर 12.15 बजे वो उसकी दुकान पर विटामिन सी की दवा के 7 पत्ते लेने के लिए गया था। आरोपित ने उससे तय कीमत से ज्यादा पैसे वसूल किए। उसने दवा के पत्ते पर लिखा प्रिंट रेट भी मिटा रखा था। कुलवीर ने कहा कि आरोपित की तलाश में रेड की जा रही है। जल्दी ही उसे काबू कर लिया जाएगा।  

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी