COVID Guideline Violation in Ludhiana: लुधियाना में कर्फ्यू में खोली दुकानें, 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

COVID Guideline Violation in Ludhiana कर्फ्यू के दौरान दुकानें व अन्य व्यापारिक स्थcल खोल कर बैठे 25 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। उनके खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 12:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 12:42 PM (IST)
COVID Guideline Violation in Ludhiana: लुधियाना में कर्फ्यू में खोली दुकानें, 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
कर्फ्यू के दौरान दुकानें व अन्य व्यापारिक स्थल खोल बैठे 25 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

लुधियाना, जेएनएन। COVID Guideline Violation in Ludhiana: कर्फ्यू के दौरान दुकानें व अन्य व्यापारिक स्थल खोल कर बैठे 25 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। उनके खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। थाना दरेसी पुलिस ने  शास्त्री नगर निवासी रविंदर सिंह, थाना डिवीजन नंबर 1 पुलिस ने जमालपुर निवासी राजीव कालरा, ग्वाला मोहल्ला निवासी राजकुमार तथा अजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने सलेम टाबरी निवासी अमान उल्ला, पखोवाल रोड की सचदेवा कालोनी निवासी राजीव कुमार, शाहपुर रोड निवासी नवनीत तलवार, थाना डिवीजन नंबर तीन पुलिस ने बाबा थान सिंह चौक निवासी गुरकंवल सिंह, शिवाजी नगर निवासी दिलीप कुमार तथा सुभानी बिल्डिंग निवासी तरुण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया।

थाना डिवीजन नंबर 4 पुलिस ने आर्य मोहल्ला निवासी रोशन लाल, किला मोहल्ला निवासी शेरा, थाना डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने दीप नगर निवासी राजकुमार, थाना शिमला पुरी पुलिस ने गिल रोड निवासी नंद लाल, न्यू जनता नगर निवासी अश्विनी कुमार, थाना हैबोवाल पुलिस ने जस्सियां रोड की मनी कालोनी निवासी मोहम्मद शहजाद, थाना पीएयू पुलिस ने रिशी नगर निवासी विक्रम बवेजा, थाना सराभा नगर पुलिस ने बीआरएस नगर निवासी कुमार आटो के मालिक तथा धवन सेनेटरी एंड हार्डवेयर के मालिक पर केस दर्ज किया।

थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने जवाहर नगर कैंप स्थित जीएस ट्रेडिंग कंपनी के मालिक, थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने नानो कोची एक्सप्रेस एमएच न्यू मुनार स्टोर के मालिक, न्यू कुंदन पुरी निवासी माटिन, थाना माडन टाउन पुलिस ने इश्मीत चौक स्थित शक्ति मोबाइल शाप के मालिक, दुगरी कट पर कार एसी दुकान के अज्ञात मालिक तथा इश्मीत चौक स्थित न्यू बसंत के मालिक पर केस दर्ज किया।  

यह भी पढ़ें-विधवा महिला से दुष्कर्म करते बठिंडा CIA स्टाफ के ASI काे लाेगाें ने पकड़ा, वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर वायरल

यह भी पढ़ें-Ludhiana Vegetable Rate List : ये है बुधवार के लिए सब्जियों व फलों की रेट लिस्ट, बढ़ रहे दामों पर डीसी ने लगाई रोक

यह भी पढ़ें-पंजाब कांग्रेस में अजब ठगी, प्रशांत किशाेर की आवाज में नेताओं काे टिकट का झांसा, जानें पूरा मामला

chat bot
आपका साथी