लुधियाना में कर्फ्यू में खोली दुकानें, पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

लुधियाना में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगाए कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ 19 केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 02:34 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 02:34 PM (IST)
लुधियाना में कर्फ्यू में खोली दुकानें, पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

लुधियाना, जेएनएन। कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगाए कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ 19 केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है। थाना दरेसी पुलिस ने विजय नगर निवासी राजन, राजेश कुमार, न्यू शिवपुरी निवासी दिलीप अगराड़ी, सीताराम संतोख नगर निवासी  सुलेश, न्यू शिवपुरी की गली नंबर तीन निवासी हरदेव कृष्ण, थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस ने फामबड़ा रोड के बाजीगर डेरा निवासी गिरधारी साहू, सिविल लाइन चंद्र नगर निवासी अमित चौधरी, छावनी मोहल्ला निवासी जतिन भारद्वाज, काली सड़क निवासी जगदीश तथा नूरवाला रोड निवासी राकेश चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया।

थाना डिवीजन नंबर एक पुलिस ने मिनेर्वा मार्केट स्थित साईं जी कलेक्शन के मालिक लवली, वंश, जीटीवी टेक्सटाइल के मालिक, थाना डिवीजन नंबर तीन पुलिस ने टिब्बा रोड निवासी सनी, थाना दुगरी पुलिस ने एसबीएस नगर निवासी परमजीत सिंह, थाना सदर पुलिस ने ललतो चौक स्थित रवि स्टूडियो के वर्कर तथा थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने प्रताप चौक स्थित मच्छी मार्केट के राजेश कुमार, गणेश कुमार तथा महेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया। थाना हैबोवाल पुलिस ने जोशी नगर निवासी सुरेंद्र सनी, चंद्र नगर निवासी रवीश मल्होत्रा, थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने बस स्टैंड स्थित चिंतपूर्णी टूर एंड ट्रैवल के मालिक, धामी टूर एंड ट्रैवल के मालिक, मॉडल टाउन पुलिस ने जय कार अंपायर के मालिक, गगन नगर निवासी अविनाश कुमार, जनता नगर निवासी विकास तथा छोटी जबड्डी निवासी सेहजप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी