जेठानी पर घर को आग लगाने का आरोप में केस

मामूली कहासुनी के बाद देवरानी के घर को आग लगाने के आरोप में जेठानी और उसके साथी के खिलाफ थाना सिधवांबेट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:26 PM (IST)
जेठानी पर घर को आग लगाने का आरोप में केस
जेठानी पर घर को आग लगाने का आरोप में केस

संवाद सहयोगी, जगराओं : मामूली कहासुनी के बाद देवरानी के घर को आग लगाने के आरोप में जेठानी और उसके साथी के खिलाफ थाना सिधवांबेट में मुकदमा दर्ज किया गया है। सब इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि रमनदीप कौर निवासी गांव गिदडविडी ने शिकायत दी थी कि मोहल्ला अजीत नगर में अपने मायके घर आई हुई थी। उसे 19 सितंबर को रात 10.30 बजे के करीब गांव से पड़ोसियों का फोन आया कि उसके घर में आग लगी हुई है। उसने पड़ोसियों को कहा कि रात हो गई है, आप आग बुझा दो। मैं सुबह आकर देख लूंगी। जब सुबह जाकर घर में देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे में पड़ी पेटी का ताला भी टूटा हुआ था। उसमें पड़ा मेरा सामान और कपड़े जल चुके थे। इसके अलावा गेहूं वाला ड्रम और चारपाई भी जल गए थे। आग लगने से छत के बाले जल जाने के कारण छत नीचे गिर गई। रमनदीप कौर ने कहा कि यह आग उसकी जेठानी सर्वजीत कौर और उसके साथ रह रहे हैं सोनी ने लगाई है। रमनदीप कौर के बयान पर सोनी और सरबजीत कौर निवासी गांव गिदडविडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।

chat bot
आपका साथी