COVID Guideline Violation in Ludhiana: लॉकडाउन में दुकानें खोलने व सड़कों पर घूमने के आरोप में 14 के खिलाफ केस

COVID Guideline Violation in Ludhiana लुधियाना पुलिस हर राेज लॉकडाउन के काैरान कई दुकानदारों व सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर रही है। बावजूद इसके लोग रोजाना काेरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 02:05 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 02:47 PM (IST)
COVID Guideline Violation in Ludhiana: लॉकडाउन में दुकानें खोलने व सड़कों पर घूमने के आरोप में 14 के खिलाफ केस
दुकानदारों व सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर रही पुलिस। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। COVID Guideline Violation in Ludhiana: कोरोना मरीजों के रोजाना बढ़ते आंकड़े देखने के बावजूद लोग जागरुक नहीं हो रहे। पुलिस रोजाना लॉकडाउन में कई दुकानदारों व सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर रही है। बावजूद इसके लोग रोजाना काेरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शनिवार को भी शहर की पुलिस ने दुकानें खोलकर सामान बेच रहे दुकानदारों, सड़कों पर घूम रहे लोगों, बस में बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के सवारिया बैठा रहे लोगों व होटल खोलकर ग्राहकों को खाना परोस रहे लोगों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए हैं।

इनमें से एक मामला हैरान करने वाला था जिसमें सब्जी बेच रहे लोगों को पुलिस जब वहां से हटाने गई तो एक युवक ने अपने कपड़े फाड़कर हंगामा करना शुरू कर दिया और सरकारी ड्यूटी में विघ्न डाली। थाना दुगरी की पुलिस ने एएसआइ बलविंदर सिंह के बयानों पर सतविंदर सिंह, मनजीत सिंह, प्रताप सिंह, सतनाम सिंह, पहलाद सिंह, प्रभजोत सिंह, कुलदीप सिंह व 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआइ बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों ने सड़क पर सब्जी की रेहडियां लगाई हुई थी जोकि बगैर मास्क पहने, बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के व ट्रैफिक जाम करके लोगों को सामान बेच रहे थे।

जब पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। जिनमें से एक व्यक्ति ने अपने कपड़े फाड़ कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपित ने ऐसा करके सरकारी ड्यूटी में विघ्न डाला। जिनके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी