विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस की दी जानकारी

बीसीएम स्कूल सेक्टर-32 ने यूनिवेरिटी के सहयोग से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए वेबिनार का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:48 PM (IST)
विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस की दी जानकारी
विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस की दी जानकारी

जासं, लुधियाना : बीसीएम स्कूल सेक्टर-32 ने यूनिवेरिटी के सहयोग से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए वेबिनार का आयोजन किया। येनीवेरिटी भारत की करियर गाइडेंस देने की एक बेस्ट कंपनी है।

मुख्य वक्ता महक अरोड़ा ने विद्यार्थियों की वेबसाइट संबंधी शंकाओं के जवाब दिए और उनका संतोषजनक उत्तर दिया। कंपनी के पोर्टल के जरिए विद्यार्थी कैसे दाखिला ले सकते हैं के बारे भी बताया। इसके बाद कालेज और करियर खोज के टूल्स, इंट्रेक्शन सेशन के जरिए कैसे मदद ले सकते हैं, की भी जानकारी दी।

प्रिसिपल डीपी गुलेरिया ने इस तरह के वेबिनार के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि यह विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद होती है।

chat bot
आपका साथी