Cabinet Minister आशु ने विकाय कार्यों का लिया जायजा, अफसरों को दी हिदायतें Ludhiana News

कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने अफसरों को हिदायत दी है कि जल्द से जल्द इसका काम पूरा करवाया जाए ताकि सेकेंड फेज का काम शुरू किया जा सके।

By Sat PaulEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:06 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 03:20 PM (IST)
Cabinet Minister आशु ने विकाय कार्यों का लिया जायजा, अफसरों को दी हिदायतें Ludhiana News
Cabinet Minister आशु ने विकाय कार्यों का लिया जायजा, अफसरों को दी हिदायतें Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने शहर में चल रहे अलग-अलग विकास कार्यों के बारे में अफसरों से रिपोर्ट तलब की है। अफसरों के साथ हुई बैठक में उन्होंने एक- एक विकास कार्य की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली और फिर वह सिधवां नहर के किनारे बन रहे वाटर फ्रंट का जायजा भी लिया। सरकार अब जैनपुर में 40 करोड़ रुपये की लागत से स्पोर्ट्स पार्क बनाया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री आशु ने अफसरों को हिदायत दी है कि जल्द से जल्द इसका काम पूरा करवाया जाए, ताकि सेकेंड फेज का काम शुरू किया जा सके। आशु ने बताया कि गुरुनानक स्टेडियम में लगे सिंथेटिक टर्फ को भी बदला जा रहा है और इन्डोर स्वीमिंग पूल का काम भी जल्द ही शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शास्त्री हॉल, बास्केट बॉल स्टेडियम, टेबल टेनिस व अन्य खेलों के ग्राउंड्स को अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैनपुर में स्पोर्ट्स पार्क बनाने की योजना है। इसके लिए 40 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है।

आशु ने कहा कि सिधवां नहर के किनारे वाटर फ्रंट के सेकेंड फेज की डीपीआर तैयार हो चुकी है। जल्द ही इस पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा। आशु ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ संयम अग्रवाल को कहा कि वह सभी प्रोजेक्टों की निजी तौर से मॉनिटरिंग करें।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी