कपड़े पर बढ़ रही जीएसटी दरों को लेकर व्यापारियों में रोष

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक जिला राज्य महासचिव सुनील मेहरा की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय माता रानी चौक में आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 01:44 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 01:44 AM (IST)
कपड़े पर बढ़ रही जीएसटी दरों को लेकर व्यापारियों में रोष
कपड़े पर बढ़ रही जीएसटी दरों को लेकर व्यापारियों में रोष

जागरण संवाददाता, लुधियाना :

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक जिला राज्य महासचिव सुनील मेहरा की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय माता रानी चौक में आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा एक जनवरी 2022 से काटन यार्न पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 फीसद करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में विशेष तौर से पंजाब भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने भाग लेकर व्यापारियों की समस्याओं को सुना। इस मौके राज्य महासचिव सुनील मेहरा व जिला सचिव सुरिदर अग्रवाल ने कहा जीएसटी काउंसिल ने गरीब लोगों के कपड़ों पर और देश के कॉटन यार्न पर जीएसटी 12 प्रतिशत करने का व्यापार मंडल विरोध करता है। इससे गरीब आदमी को महंगाई की ओर मार झेलने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के कारण व्यापार पहले ही मंदी के दौर से गुजर रहा है। सुंदर नगर होजरी एसोसिएशन के मंडल महासचिव पवन मल्होत्रा व आयुष अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने एक अक्टूबर से गत्ते के कार्टून, डिब्बों, बैग आदि पर जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर रही है। इससे भविष्य में तमाम वस्तुओं की पैकिग लागत बढ़ जाएगी और रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली चीजों में भी वृद्धि होगी। इस मौके जीवन गुप्ता ने ज्ञापन लेते हुए व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही व्यापारियों की एक मीटिग वित मंत्री सीतारमण से करवा कर जीएसटी की बढ़ी दरों व व्यापारियों को आ रही मुश्किलों को लेकर करवाई जाएगी। इस मौके बलदेव गुप्ता, श्याम सुंदर चोपड़ा, राजेश गुप्ता, पवन मल्होत्रा, बनवारी लाल हरजाई, राजेश महाजन, रमेश महाजन, बलजीत सिंह, पवन बत्रा, प्रवीण गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, आयुष अग्रवाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी