कोविड ने किया बुरा हाल, लुधियाना के तालाब बाजार में कम हुआ कारोबार; ग्राहक भी हुए गायब

लुधियाना में कोविड-19 के कारण कारोबार की हालत बहुत खराब है। औद्योगिक नगरी लुधियाना के तालाब बाजार से भी इन दिनों ग्राहकों की संख्या बहुत कम है। कारोबारियों को अब ग्राहकों के पास जाकर आर्डर लेने पड़ रहे हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:51 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:51 AM (IST)
कोविड ने किया बुरा हाल, लुधियाना के तालाब बाजार में कम हुआ कारोबार; ग्राहक भी हुए गायब
कोरोना के कारण लुधियाना में तालाबा बाजार में कम हुआ कारोबार।

लुधियाना [मुनीश शर्मा]। कोविड-19 के कारण कारोबार की हालत खराब है। होलसेल कारोबारियों को इसका खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। औद्योगिक नगरी लुधियाना के तालाब बाजार से भी इन दिनों ग्राहकों की संख्या बहुत कम है। कारोबारियों को अब ग्राहकों के पास जाकर आर्डर लेने पड़ रहे हैं। नकदी का संकट भी गहरा गया है। बकाया की उगाही में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कारोबारियों का कहना है कि आज तक वे ऐसे कठिन दौर से कभी नहीं गुजरे हैं। उम्मीद थी कि कोविड जल्दी खत्म हो जाएगा लेकिन दूसरी लहर के कारण कारोबार फिर पटरी से उतर गया है।

कोविड-19 के कारण बाजार में ग्राहकों की आमद पहले से बहुत कम हो गई है। होलसेल का काम होने से इन दिनों मार्जिन भी कम हो गया है। कारोबार की स्थिति अच्छी नहीं है।  
- नरेश गोयल

इस बाजार में आम दिनों में भीड़ के कारण निकलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कोविड-19 के कारण रौनक गायब है। दुकानें भी खाली पड़ी हैं।
- यशपाल गुप्ता

बाजार में नकदी का संकट भी गहराने लगा है। कोरोना के कारण ग्राहक कम संख्या में आ रहे हैं। यही कारण है कि नकदी का फ्लो कम है।

- राधे रमन

ग्रामीण इलाकों में सामान सप्लाई के लिए होलसेल बाजार की बड़ी भूमिका रहती है। कोरोना के कारण इन क्षेत्रों से लोग बाजार में नहीं आ रहे हैं।
- गुलशन कुमार

पहले ग्राहक तालाब बाजार में खरीदारी के आते थे। कोविड के कारण लोग खरीदारी के लिए डिजिटल प्लेटफार्म को अधिक अपना रहे हैं।
- कुनाल कुमार

यह भी पढ़ें- लुधियानवियां दा शौक वखरा : 6.15 लाख रुपये में खरीदा 0001 वीआइपी नंबर, 13 लोगों ने लिया था बोली में हिस्सा


कोविड संकट जल्द खत्म हो इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। समय पर वैक्सीनेशन करवानी होगी और नियमों का पालन करना होगा।
- रितिश गुप्ता

बाजार में व्यापार के साथ बचाव को लेकर भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। साथ मिलकर लडऩे से ही बाजार में रौनक लौटेगी।
- अनमोल गोयल

बाजारों में मंदी को देखते हुए सरकार को ब्याज दरों में राहत देनी चाहिए। व्यापारी वर्ग पहले ही बड़ी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं।
- वीके शाही

कोरोना के कारण हमें अब व्यापार के नए तरीके की ओर अग्रसर होना होगा। इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म पर फोकस किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- आखिर मंत्री आशु को क्यों आता है गुस्सा?, तरेरी आंखों वाली फोटो होती है सबसे ज्यादा वायरल


- जितेन चौधरी

दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी कोविड नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो कोरोना के केस बढ़ेंगे और कारोबारियों को नुकसान होगा।
- राघव गोयल

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी