लुधियाना बस स्टैंड पर सवारियां बिठाने काे लेकर कंडक्टर पर हमला, जानें पूरा मामला

लुधियाना बस स्टैंड में सवारियाें काे लेकर आए दिन झगड़े हाेते रहते हैं। हरप्रीत ने जब उसका विरोध किया तो आरोपित ने पहले धक्कामुक्की की और बाद में मारपीट पर उतर आया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 02:37 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 02:37 PM (IST)
लुधियाना बस स्टैंड पर सवारियां बिठाने काे लेकर कंडक्टर पर हमला, जानें पूरा मामला
सवारियों को अपनी बसों में बिठाने को लेकर कंडक्टर आपस में भिड़े। (सांकेतिक तस्वीर)

लुधियाना, जेएनएन। बस स्टैंड पर सवारियों को अपनी बसों में बिठाने को लेकर कंडक्टर आपस में भिड़ गए। इस दाैरान एक पक्ष ने दूसरे कंडक्टर के साथ मारपीट भी की। अब थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। एएसआइ तेजिंदर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान सिविल लाइंस निवासी राजेश शर्मा के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें-लुधियाना central Jail में सीआरपीएफ-पुलिस की सर्च, हवालातियों से मिले छह मोबाइल व दाे सिम

पुलिस ने मुक्तसर साहिब के गांव गुड़ी संघर निवासी हरप्रीत सिंह की शिकायत पर आराेपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। अपने बयान में हरप्रीत ने बताया कि 24 फरवरी की शाम पांच बजे वह लुधियाना बस स्टैंड पर सवारियों को उतार रहा था। उनमें से कुछ सवारियों ने उत्तर प्रदेश व बिहार की और जाना था। जिन्हें वो अपने जानकार की बस में बैठाने ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से पंजाब की इंडस्ट्री पर संकट, टायर-ट्यूब व पैकिंग मटीरियल 15% महंगे

इसी बीच वहां आए आरोपित ने उनमें से दो सवारियों को पकड़ा और जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा। हरप्रीत ने जब उसका विरोध किया तो आरोपित ने पहले धक्कामुक्की की और बाद में मारपीट पर उतर आया। उसके शोर मचाने पर जब साथी लोग जमा हो गए तो आरोपित जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी