जहरीली शराब से हुई माैताें पर बसपा ने फूंका कैप्टन का पुतला, एसडीएम कार्यालय में जबरन घुसे प्रदर्शनकारी

पंजाब के माझा क्षेत्र में अवैध शराब पीने से हुई माैताें पर अब सियासत भी तेज हाे घई। मंगलवार काे बहुजन समाज पार्टी ने सरकार के खिलाफ मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 12:42 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 12:42 PM (IST)
जहरीली शराब से हुई माैताें पर बसपा ने फूंका कैप्टन का पुतला, एसडीएम कार्यालय में जबरन घुसे प्रदर्शनकारी
जहरीली शराब से हुई माैताें पर बसपा ने फूंका कैप्टन का पुतला, एसडीएम कार्यालय में जबरन घुसे प्रदर्शनकारी

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब में जहरीली शराब से हुई माैताें पर अब सियासत तेज हाे गई है। इस मामले में विपक्ष मुकियमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांग रही है। मंगलवार काे पंजाब सरकार को हर फ्रंट पर फेल बताते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पुतले के साथ पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंक दिया। प्रदर्शनकारी जबरन एसडीएम कार्यालय में घुस गए।

सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बताया कि एसडीएम कार्यालय में नहीं है इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय परिसर में नारेबाजी जारी रखी। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए बसपा नेताओं ने कहा पंजाब सरकार नशा खत्म करने को लेकर सत्ता में आई थी लेकिन हालात इतने बिगड़ चुके हैं नकली शराब से सैकड़ों जाने चली गई। ऐसे में सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी