बीएसएफ ने समाज सेवक राकेश जैन को किया सम्मानित

समाजसेवी राकेश जैन को सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ सुंदरबनी द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में डीआइजी राकेश नेगी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:45 PM (IST)
बीएसएफ ने समाज सेवक राकेश जैन को किया सम्मानित
बीएसएफ ने समाज सेवक राकेश जैन को किया सम्मानित

संस, लुधियाना : समाजसेवी राकेश जैन को सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ सुंदरबनी द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में डीआइजी राकेश नेगी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान डीआइजी राकेश नेगी ने देश की सरहदों पर रह रहे जरूरतमंद परिवारों के लिए भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि जैसे आज देशहित के लिए बीएसएफ, मिलिट्री एवं सीआरपीएफ, पुलिस अपनी सेवाएं देती हैं। उसी के साथ-साथ बार्डर के सीमांत इलाकों में रहने वाले परिवार भी देश की सुरक्षा के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन सभी अदारों को सहयोग करने में यह जांबाज लोग अपनी जान की बाजी के साथ-साथ अपने पशु- मवेशियों, और अपनी भी कुर्बानी कर देते हैं। हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है, इन जरूरतमंद परिवारों की मदद की जाए। राकेश जैन ने बीएसएफ के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा सेवा का कार्य इन सरहदों पर तभी सार्थक हो पाता है, जब आप जैसी संस्थाएं हमें सहयोग करती हैं।

chat bot
आपका साथी