जिम को अनदेखा करने पर बॉडी बिल्डरों में रोष, सरकार पर अनेदखी के लगाए आरोप

उपकार नगर में नेचुरल बॉडी बिल्डिंग यूनियन इंटरनेशनल (एनबीबीयूआइ) के पंजाब प्रधान जॉली सिंह के नेतृत्व में जिम संचालकों की मीटिंग हुई।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:49 PM (IST)
जिम को अनदेखा करने पर बॉडी बिल्डरों में रोष, सरकार पर अनेदखी के लगाए आरोप
जिम को अनदेखा करने पर बॉडी बिल्डरों में रोष, सरकार पर अनेदखी के लगाए आरोप

लुधियाना, जेएनएन। उपकार नगर में नेचुरल बॉडी बिल्डिंग यूनियन इंटरनेशनल (एनबीबीयूआइ) के पंजाब प्रधान जॉली सिंह के नेतृत्व में जिम संचालकों की मीटिंग हुई।

इस दौरान जॉली ने कहा कि जिम संचालक इम्यूनिटी बढ़ाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें अनदेखा किया जा रहा है। बावजूद इसके उनके खर्चे कम नहीं हुए, जिनमें बिजली का बिल, बिल्डिंग का किराया, कोचों की फीस व निजी खर्च शामिल हैं।

परमिंदर सिंह बॉडी बिल्डर ने मांग की है कि जिम को जल्द खोला जाए, क्योंकि बॉडी बिल्डिंग सेहतमंद समाज का निर्माण करती है। मौके पर उपप्रधान पंजाब अंकुर थापर, बॉडी बिल्डर परमिंदर सन्नी, विजयइंद्र सिंह, बॉबी सिंह, सन्नी मेहरा, लोकेश दत्त, लोफी मसोन, गोलू बाजवा उपस्थित रहे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी