व्यापार मंडल ने दस दिन का दिया अल्टीमेटम, मेयर व कमिश्नर पर FIR दर्ज न हुई तो करेंगे संघर्ष Ludhiana News

सुनील मेहरा ने पुलिस को दस दिन का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर मेयर व कमिश्नर के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं हुई तो व्यापार मंडल के सदस्य संघर्ष छेड़ देंगे।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:41 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 01:45 PM (IST)
व्यापार मंडल ने दस दिन का दिया अल्टीमेटम, मेयर व कमिश्नर पर FIR दर्ज न हुई तो करेंगे संघर्ष Ludhiana News
व्यापार मंडल ने दस दिन का दिया अल्टीमेटम, मेयर व कमिश्नर पर FIR दर्ज न हुई तो करेंगे संघर्ष Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। शहर की टूटी सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर नगर निगम अफसर गंभीर नहीं है। गड्ढों की वजह से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। व्यापार मंडल पंजाब के महासचिव सुनील मेहरा भी सड़क पर गड्ढे के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने मेयर व कमिश्नर को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी।

पुलिस ने अभी तक सुनील मेहरा की शिकायत पर मेयर व कमिश्नर के खिलाफ पर्चा दर्ज नहीं किया है। इस संबंध में व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने फिर से डीसीपी को ज्ञापन सौंपा। सुनील मेहरा ने पुलिस को दस दिन का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर मेयर व कमिश्नर के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं हुई तो व्यापार मंडल के सदस्य संघर्ष छेड़ देंगे। सुनील मेहरा ने डीसीपी सुखपाल बराड़ को बताया कि निगम की लापरवाही के कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में दाखिल रहना पड़ा।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनका मामला नहीं है, बल्कि शहर के हजारों लोगों का है जो निगम की लापरवाही के कारण घायल हुए हैं या जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। डॉ. कमल जीत सोई, प्रवीन शर्मा, कमल गुप्ता, रमेश महाजन, प्रवीन गोयल, राकेश भाटिया, प्राण भाटिया, राजिंदर भाटिया व मुनीष आहूजा भी उपस्थित थे। डीसीपी सुखपाल बराड़ ने कहा कि उनकी तरफ से दी गई शिकायत की जांच की जा रही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी