ब्लॉज्म कॉन्वेंट स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत

ब्लॉज्म कॉन्वेंट स्कूल सिधवां बेट रोड जगराओं के बारहवीं कक्षा के बच्चों का परीक्षाफल शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 05:21 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 05:21 AM (IST)
ब्लॉज्म कॉन्वेंट स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत
ब्लॉज्म कॉन्वेंट स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत

जासं, जगराओं :

ब्लॉज्म कॉन्वेंट स्कूल सिधवां बेट रोड जगराओं के बारहवीं कक्षा के बच्चों का परीक्षाफल शानदार रहा। मेडिकल ग्रुप में कृति 94.4 प्रतिशत, नान-मेडिकल में नितिया में 96.8 प्रतिशत, कामर्स में हरलीन कौर 96.8 प्रतिशत और आ‌र्ट्स ग्रुप में भावना में 95.2 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं।

इसी तहत मेडिकल ग्रुप में सहजप्रीत सिंह 91.6 प्रतिशत, नान-मेडिकल में अमृतपाल सिंह 96.6 कामर्स ग्रुप में प्रभदीप कौर, सुखप्रीत कौर, गगनदीप कौर 96 प्रतिशत और आ‌र्ट्स ग्रुप में बलदेव सिंह 93.8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। मेडिकल में लवलीन कौर 89 प्रतिशत , नान-मेडिकल में सुमनप्रीत कौर 96.4 प्रतिशत, कॉमर्स में सिमरन कौर 95.2 प्रतिशत और आ‌र्ट्स में यीशांत ने 89.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा नान-मेडिकल में सुमनप्रीत कौर 96.4 प्रतिशत, राजदीप कौर 95.4 प्रतिशत ,हरबहादुर सिंह 94.6 प्रतिशत, आर्यन मुंजाल 95.8, गुरजीत कौर 93.4 प्रतिशत, गुरलीन कौर 91.6 प्रतिशत, गुरपिदर कौर 90.4 प्रतिशत, राजप्रीत सिंह, 92.4 प्रतिशत, कामर्स ग्रुप में दीपलंदर सिंह 94.6 प्रतिशत, गीतू, 94.2, अक्षय अरोड़ा 93.8 प्रतिशत, भाविका 93.2 प्रतिशत, मनप्रीत कौर ग्रेवाल 93 प्रतिशत, अरूश अंगला 93 प्रतिशत, दीवांशु रावल 93 प्रतिशत, दीपक वर्मा 92.6 प्रतिशत, सतवीर कौर 92.6 प्रतिशत, साइना 92.6 प्रतिशत, समरथ रिहान 92.6 प्रतिशत, बलराज सिंह 92.4 प्रतिशत, गुरजोत सिंह दियोल 92 प्रतिशत, लवप्रीत कौर 91.8 प्रतिशत, सुमनप्रीत कौर 91.2 प्रतिशत, वीरइंद्र सिंह ने 91 प्रतिशत , हर्ष चुंघ ने अंक प्राप्त किए।

उल्लेखनीय है कि बलदेव सिंह ने मास-मीडिया में 100 व अंश, दीपइंद्र सिंह गिल, हरलीन कौर, लवप्रीत कौर, सतवीर कौर, सिमरन कौर, प्रभदीप कौर गुरजोत सिंह दियोल ने रिटेल विषय में 100 अंक प्राप्त किए। नित्या व दिलप्रीत सिंह ने मास-मीडिया में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अरबनजोत कौर व सुखप्रीत कौर ने फाइन आ‌र्ट्स में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल की पि्रंसिपल डॉ.अमरजीत कौर नाज ने बच्चों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर बच्चों अंदर अपने परिणाम को लेकर जो डर था उनके आए परिणामों ने बच्चों को उत्साह से भर दिया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन हरभजन सिंह जौहल, एमडी मेजर सिंह जौहल व प्रधान मनप्रीत सिंह बराड़ ने बच्चों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी