दा रेड फाउंडेशन व दशमेश यूथ क्लब ने लगाया शिविर, 132 लोगों ने किया रक्तदान

दा रेड फाउंडेशन एनजीओ वेलफेयर सोसायटी और दशमेश यूथ एंड स्पो‌र्ट्स क्लब ने रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:12 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:12 PM (IST)
दा रेड फाउंडेशन व दशमेश यूथ क्लब ने लगाया शिविर, 132 लोगों ने किया रक्तदान
दा रेड फाउंडेशन व दशमेश यूथ क्लब ने लगाया शिविर, 132 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, लुधियाना : दा रेड फाउंडेशन एनजीओ वेलफेयर सोसायटी और दशमेश यूथ एंड स्पो‌र्ट्स क्लब ने रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर गिल रोड स्थित यूनाइटेड साइकिल पा‌र्ट्स एसोसिएशन में लगाया। इस दौरान 132 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में सिविल अस्पताल और रघुनाथ अस्पताल से डाक्टरों की टीम पहुंची। रक्तदान करने से पहले पूरी जगह को अच्छे से सैनिटाइज किया गया। गुरमीत सिंह कुलार और अकाली नेता विजय दानव मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष निपुण शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा 12वां रक्तदान शिविर लगाया गया। अंत में उन्होंने युवाओं को अपील की कि आज के युवा अगर ठान लें कि किसी की जान बचाने के लिए हमारा रक्त काम आ सकता है तो कोई भी मरीज खून की कमी से अपनी कीमती जान नहीं गंवाएगा। दशमेश यूथ एंड स्पो‌र्ट्स क्लब के राज्य प्रधान प्रधान दलजीत सिंह कालानंगल ने युवाओं के जोश की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर लगाया और आगे भी लगाते रहेंगे। उप प्रधान हरिदर सिंह जान ने लोगो को अपील की कि कोरोना वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान जरूर करें। जिला प्रधान रिकू गांधी ने बताया के रक्तदानियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में लवप्रीत सिंह, जसवीर सिंह, गुरविदर सिंह रखड़ा, रविंद्र सिंह, नवनीत सिंह, अंगद शर्मा, विशाल राय, हरप्रीत सिंह, रोबिन, जतिन, मंदीप सिंह, बलविदर कुमार और दशमेश यूथ एंड स्पो‌र्ट्स क्लब से चेयरमैन प्रितपाल सिंह मुकंदपुर, बलजीत सिंह कालानंगल, हरिदर सिंह जॉन, रिकू गांधी, एडवोकेट इंदरपाल सिंह ग्रेवाल, अमृतपाल सिंह चन्नी, गुरप्रीत सिंह पासी ने विशेष सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी