खून की कमी से मरती जिदगियों को बचाने के लिए रक्तदान जरूरी

श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहादी पर्व पर माछीवाड़ा में एसजीबी चेरिटेबल अस्पताल की तरफ से रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:58 PM (IST)
खून की कमी से मरती जिदगियों को बचाने के लिए रक्तदान जरूरी
खून की कमी से मरती जिदगियों को बचाने के लिए रक्तदान जरूरी

जेएनएन, श्री माछीवाड़ा साहिब : श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहादी पर्व पर माछीवाड़ा में एसजीबी चेरिटेबल अस्पताल की तरफ से रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन आप नेता जगजीवन सिंह खीरनियां और जगतार सिंह दयालपुरा ने संयुक्त रूप में किया। इस मौके उन्होंने समाज सेवी कार्यों में जुटी संस्था स्वामी गंगा नंद जी भूरी वाले चैरिटेबल सेवा समिति के कार्याें की सराहना करते कहा कि ऐसे रक्तदान कैंप लगाना समय की जरूरत है। उन्होंने रक्तदानियों का हौसला बढ़ाते कहा कि रक्त की कमी से मर रही जिदगियां को बचाने के लिए रक्तदान करना बहुत जरूरी है। कैंप में डीएमसी अस्पताल की टीम द्वारा 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस मौके नगर कौंसिल प्रधान सुरिदर कुंदरा, बलविदर राय चौधरी, विजय कुमार चौधरी (दोनों कौंसलर), चेयरमैन चरनजीत सिंह थोपिया, प्रधान गुरप्रीत सिंह बेदी, नाटककार राजविदर समराला, डा. सोहण लाल बलग्गण, सुखविदर सिंह गिल्ल, नरिदरपाल सिंह बाजवा, कश्मीरी लाल समराला, नरिदरपाल निदी, लवदीप लवी, तजिदर सिंह ग्रेवाल, मलकीत सिंह बालेओं, मा. सतीश कुमार, जसवीर सिंह अलबेला, राजदीप सिंह, भुपिदर कुमार, प्रेम सिंह रजूर, परमजीत सिंह नीलों, कुलवंत कौर नीलों, रेनूं बैंस, सीमा रानी, रणजीत कौर, बलविदर कुमार बिकी, कुलदीप सिंह, जोगा सिंह, शिव चरण शर्मा, नरिदरपालजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह गोगिया, शिवचरन शर्मा, हरबंस लाल चानणा, डा. रवीन्द्र मोदगिल्ल, महिदरपाल चौधरी, सतिन्द्र सिंह खीरनियां, बलजिदर सिंह ढिल्लों आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी