ब्लैक पैंथर व मास्टर क्लास की जीत से शुरुआत

लुधियाना में केपीएल-4 क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को शुरू हो गया। पहले दिन पांच मैच खेले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 08:38 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 08:38 PM (IST)
ब्लैक पैंथर व मास्टर क्लास की जीत से शुरुआत
ब्लैक पैंथर व मास्टर क्लास की जीत से शुरुआत

जागरण संवाददाता, लुधियाना : कुंदन विद्या मंदिर एलूमनी एसोसिएशन का केपीएल-4 क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को सिविल लाइन में शुरू हो गया। पहला मैच ब्लैक पैंथर और क्रिक निजस के बीच खेला गया। ब्लैक पैंथर ने पहले खेलते हुए 117 रन बनाए। क्रिक निजस की टीम 105 रन ही बना सकी। ब्लैक पैंथर ने 12 रनों से क्रिक निजस पर जीत हासिल की। ब्लैक पैंथर टीम के खिलाड़ी पियूष मेहरा को मैन आफ द मैच पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता में दूसरा मैच मास्टर क्लास और बैक बैंचर के बीच हुआ। मास्टर क्लास ने पहले खेलते हुए 96 बन बनाए। जवाब में बैक बैंचर्स की टीम 93 रन ही बना सकी और तीन रन से हार का सामना करना पड़ा। शानदार प्रदर्शन के लिए हरीश शर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया। तीसरा मैच 88 रोकर्स और सुखमणि-11 के बीच खेला गया। 88 रोकर्स की टीम ने 83 रन बनाए। सुखमणि-11 ने 86 रन बनाकर प्रतियोगिता में जीत से शुरुआत की। सुखमणि टीम के सुखमणि मैन आफ द मैच चुने गए। चौथा मैच स्टेडियम स्नोकर और लुधियाना क्लेरिओस के बीच खेला गया। लुधियाना क्लेरिओस के 117 रनों के जवाब में स्टेडियम स्नोकर ने 119 रन बनाकर जीत हासिल की। स्नोकर के शैंकी खेरा मैन आफ द मैच चुने गए।

पांचवां मैच क्रिस मास्टर व ब्लेजिग ड्रीम के बीच हुआ। ब्लेजिग ड्रीम ने 127 रन बनाए, जबकि क्रिस मास्टर की टीम 71 रन ही बना सकी। मोहित वर्मा मैन आफ द मैच चुके गए। इस मौके पर चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट कम सिविल जज सोनीपत सौरभ गुप्ता (पूर्व छात्र कुंदन विद्या मंदिर) मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान चेयरमैन वीके गोयल, कोषाध्यक्ष स्टीवन सोनी, प्रबंधक कपिल गुप्ता, प्रिसिपल नविता पुरी सहित अन्य उपस्थित थे। एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट जगजीत सूद ने सभी का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी