सुखविंदर बने भाकियू एकता के ब्लाक प्रधान

कृषि सुधार कानून के खिलाफ एक तरफ किसान संगठन पिछले करीब एक माह से आंदोलन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ गांवों में भी अपनी जड़े मजबूत कर रहे हैं ताकि संगठन के साथ हर गांव के किसानों को जोड़ कर उनके हितों की रक्षा की जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 01:40 AM (IST)
सुखविंदर बने भाकियू एकता के ब्लाक प्रधान
सुखविंदर बने भाकियू एकता के ब्लाक प्रधान

जेएनएन, मुल्लांपुर : कृषि सुधार कानून के खिलाफ एक तरफ किसान संगठन पिछले करीब एक माह से आंदोलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गांवों में भी अपनी जड़े मजबूत कर रहे हैं, ताकि संगठन के साथ हर गांव के किसानों को जोड़ कर उनके हितों की रक्षा की जा सके। भारतीय किसान यूनियन एकता (डकौंदा) ने इसी क्रम में गांव मंडियानी में अपनी इकाई का गठन किया। गांव में हुई किसानों की बैठक में सुखविदर सिह हंबड़ा को ब्लाक प्रधान नियुक्त किया गया। प्रभदीप सिह को प्रधान, वरिदरपाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीप सिंह सचिव, गुरदीप सिंह सहायक सचिव और शिगारा सिंह खजांची के अलावा दविदर सिह, जगमोहन सिह, भगवान सिह, जसविदर सिह, दर्शन सिंह, लखबीर सिह और शमशेर सिंह समिति सदस्य चुने गए। इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन ऐकता (उगराहां) की तरफ से गहौर स्थित पेट्रोल पंप पर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता इलाका कनवीनर गुरप्रीत सिंह नूरपुरा ने की। बैठक में किसानों ने पांच नवंबर को भारत बंद के दौरान दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक सड़क यातायात ठप करने की रणनीति पर विचार किया गया।

chat bot
आपका साथी