लुधियाना में पानी-सीवरेज बिल के विरोध में भाजपा ने मेयर को दिया ज्ञापन, कांग्रेस पार्षदों के घर के बाहर प्रदर्शन की चेतावनी

लुधियाना में पानी सीवरेज बिले के विरोध में भाजपा ने मेयर बलकार सिंह को ज्ञापन सौंपा। बिलों के विरोध में भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंगल ने बताया कि भाजपा लुधियाना कांग्रेस के सभी 62 पार्षदों के घरों के बाहर सोमवार को धरना प्रदर्शन करेगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 02:35 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 02:35 PM (IST)
लुधियाना में पानी-सीवरेज बिल के विरोध में भाजपा ने मेयर को दिया ज्ञापन, कांग्रेस पार्षदों के घर के बाहर प्रदर्शन की चेतावनी
मेयर बलकार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा के कार्यकर्ता।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में 125 गज तक के मकानों के लिए पानी-सीवरेज बिलों की माफी रद करने, बाकी स्लैबों की दरें बढ़ाने व इन बिलों की वसूली के निजीकरण के विरोध में जिलाध्यक्ष पुष्पिंदर सिंगल के दिशा निर्देशानुसार लुधियाना के मेयर सरदार बलकार सिंह को एक ज्ञापन दिया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंगल ने बताया कि भाजपा लुधियाना कांग्रेस के सभी 62 पार्षदों के घरों के बाहर सोमवार को धरना प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल की नेता सुनीता शर्मा, जिला भाजपा लोकल बॉडी सेल के प्रधान इंद्र अग्रवाल, पार्षद यशपाल चौधरी, लाला सुरिंदर अटवाल, ओम प्रकाश रतड़ा, एनी सिक्का, जिला महामंत्री राम गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील मोदगिल, महेश शर्मा व पार्षदपति दविंदर सिंह घुम्मन, पंकज शर्मा, रोहित सिक्का आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी