लुधियाना में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान कुणाल बब्बर ने दिया इस्तीफा

ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान और नगर कौंसिल जगराओं के पूर्व उपप्रधान कुणाल बब्बर उर्फ किमी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कृषि सुधार कानून पास किया किए हैं उससे न केवल किसानों बल्कि आढ़ती मजदूरों और छोटे दुकानदारों का भी नुकसान होगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:56 PM (IST)
लुधियाना में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान कुणाल बब्बर ने दिया इस्तीफा
नगर कौंसिल जगराओं के पूर्व उपप्रधान कुणाल बब्बर उर्फ किमी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।

जगराओं (लुधियाना), जेएनएन। केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि सुधार कानून लागू किए जाने का भाजपा में भी बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है। अब पार्टी में भी बगावती सुर भी तेज हो गए हैं। केंद्र सरकार के फैसले को गलत करार देते हुए भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान और नगर कौंसिल जगराओं के पूर्व उपप्रधान कुणाल बब्बर उर्फ किमी ने शुक्रवार को सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

ओबीसी मोर्चा के राज्य प्रधान रजिंदर बिटा और भाजपा रूरल के जिला प्रधान गौरव खुल्लर को उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कृषि सुधार कानून पास किया किए हैं, उससे न केवल किसानों बल्कि आढ़ती, मजदूरों और छोटे दुकानदारों का भी नुकसान होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले का व्यापक विरोध होने के बावजूद भी उन्होंने इस मुद्दे पर विचार करने की जरूरत नहीं समझी। कुणाल बब्बर ने कहा कि वह ऐसे हालात में किसानों के साथ खड़े हैं। इसलिए भाजपा में सभी पदों से अपना इस्तीफा दिया है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी