आशु पूरे सूबे के मंत्री, अपने हलके के नहीं: सिगल

भाजपा जिला लुधियाना के प्रधान पुष्पेंदर सिगल ने कहा है कि पंजाब सरकार में मंत्री भारत भूषण आशु ने हलका लुधियाना पश्चिम के पार्षदों को कोरोना पाजिटिव लोगों के लिए घरों में राशन व फतेह किट पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:51 PM (IST)
आशु पूरे सूबे के मंत्री, अपने हलके के नहीं: सिगल
आशु पूरे सूबे के मंत्री, अपने हलके के नहीं: सिगल

जागरण संवाददाता, लुधियाना : भाजपा जिला लुधियाना के प्रधान पुष्पेंदर सिगल ने कहा है कि पंजाब सरकार में मंत्री भारत भूषण आशु ने हलका लुधियाना पश्चिम के पार्षदों को कोरोना पाजिटिव लोगों के लिए घरों में राशन व फतेह किट पहुंचने के निर्देश दिए हैं। ये सरासर गलत है। सिंगल ने मंत्री आशु को आड़े हाथों लेते हुए कहा की आप पूरे पंजाब के मंत्री हैं, न कि अकेले लुधियाना के पश्चिम हलके के। एक तरफ तो पंजाब में कोरोना की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा है और फतेह किट पंजाब में कही भी नहीं पहुंच रही, दूसरी तरफ पंजाब की जनता को अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहे। इसी बीच मंत्री आशु अपने हलके के पार्षदों को कह रहे हैं कि मरीजों के लिए घरों में राशन व फतेह किट पहुंचाएं। इस समय पर एक मंत्री की ओर से अपने हलके के लिए ऐसी बातें करना निदनीय हैं। सिगल ने सरकार से मांग की है कि मंत्रियों की ऐसी बयानबाजी रोकी जाए।

chat bot
आपका साथी