बच्चों को सिख इतिहास से रूबरू कराना प्रशंसनीय : सिद्धू

सिख कौम एवं उसकी कुर्बानियों से भरे इतिहास एवं विरसे के बारे में बच्चों को जागरूक कराना एवं सिखी के प्रति प्रेम की भावना को उजागर करना अत्यंत जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:40 PM (IST)
बच्चों को सिख इतिहास से रूबरू कराना प्रशंसनीय : सिद्धू
बच्चों को सिख इतिहास से रूबरू कराना प्रशंसनीय : सिद्धू

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सिख कौम एवं उसकी कुर्बानियों से भरे इतिहास एवं विरसे के बारे में बच्चों को जागरूक कराना एवं सिखी के प्रति प्रेम की भावना को उजागर करना अत्यंत जरूरी है। ये विचार पंजाब भाजपा की कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू ने बीआरएस नगर में दशमेश सेवा सोसायटी की ओर से कराए गए धार्मिक समागम में विजेता बच्चों के पुरस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। सिद्धू ने इस तरह की संस्थाओं की ओर से कराए जा रहे कार्यक्रमों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही मानव का तीसरा नेत्र है। अच्छी एवं उच्च शिक्षा आज के वक्त में अहम है। इससे बच्चे देश एवं समाज सेवा में अपना योगदान कर सकते हैं। साथ ही यह भी याद रखना अनिवार्य है कि जो कौम अपने महान विरसे एवं इतिहास की संभाल करती हैं एवं अपनी आने वाली पीढि़यों को यह विरासत संभालने के लिए तैयार करती हैं, वे कौम कभी विश्व के नक्शे से मिट नहीं सकती। इस दौरान होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के प्रबंधकों एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधकों की ओर से एडवोकेट बिक्रम सिंह सिद्धू का सिरोपा पहना कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जत्थेदार राजिदर सिंह गोल्डी, महासचिव टीपी सिंह, त्रिलोचन सिंह, गुरचरण सिंह, सुरिदर सिंह, गुरचरण सिंह, मनमोहन सिंह, राजिदर पाल सिंह, गुरप्रीत सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी