Snatching in Ludhiana: लुधियाना में बाइकर्स गैंग का आतंक, व्यक्ति का मोबाइल झपट ले गए

Snatching in Ludhiana साहनेवाल इलाके में मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाश एक व्यक्ति का मोबाइल फोन झपट कर ले गए। अब थाना कूमकलां पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 12:06 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 12:06 PM (IST)
Snatching in Ludhiana: लुधियाना में बाइकर्स गैंग का आतंक, व्यक्ति का मोबाइल झपट ले गए
साहनेवाल में मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाश एक व्यक्ति का मोबाइल फोन झपट कर ले गए। (सांकेतिक तस्वीर)

जासं, लुधियाना। Snatching in Ludhiana: साहनेवाल इलाके में मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाश एक व्यक्ति का मोबाइल फोन झपट कर ले गए। अब थाना कूमकलां पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआइ कमलजीत सिंह ने बताया कि उक्त केस गांव भैरो मुनां निवासी सुमन दास की शिकायत पर दर्ज किया गया।

अपने बयान में उसने बताया कि 9 सितंबर को वह अपने मोटरसाइकिल पर साहनेवाल की और जा रहा था। जैसे ही वह साहनेवाल स्थित जीडीएस भट्ठे के पास पहुंचा। इसी दौरान हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी10 डीटी 9524 पर आए तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। उसे डरा धमका कर उसका मोबाइल फोन झपट कर फरार हो गए। कमलजीत सिंह ने कहा कि मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर आरोपितों की पहचान निकाली जाएगी। इसके अलावा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है।

यह भी पढ़ें-दो जगहों से दो मोटरसाइकिल चोरी

दो जगहों पर लाक करके पार्क किए गए दो मोटरसाइकिल चोरी हो गए। संबंधित थानों की पुलिस ने अब अज्ञात लोगों के खिलाफ दो केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। थाना सराभा नगर पुलिस ने गुरु ज्ञान विहार के सेक्टर 6 निवासी जसमीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 8 सितंबर की रात 8.30 बजे उसने अपना सीटी 100 मोटरसाइकिल फिरोजपुर रोड स्थित वेव्स माल के बाहर लाक करके पार्क किया था। जहां से वह चोरी हो गया।

उधर, थाना सलेम टाबरी पुलिस ने टिब्बा रोड की कर्मसर कालोनी की गली नंबर 2 निवासी राणा गोयल की शिकायत पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि शनिवार रात 12 बजे उसने अपने स्पलेंडर मोटरसाइकिल जालंधर बाईपास स्थित पीर बाबा सफेदे वाला की दरगाह के बाहर खड़ा किया था। जहां से कोई उसे चोरी करके ले गया।

यह भी पढ़ें-Drugs Problem in Punjab: पंजाब की जवानी काे बर्बाद कर रहा नशा, लुधियाना में नशेड़ी युवक को पेड़ के साथ जंजीर से बांधा

chat bot
आपका साथी