लुधियाना में बाइक सवार झपटमार सक्रिय, काम से लौट रहे लोगों का माेबाइल छीन हो रहे फरार

शिकायतकर्ता सोनू ने बताया कि वो चीमा चौकी स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। रविवार 10 बजे वह काम से लौट रहा था कि चीमा चौक के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 03:53 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 03:53 PM (IST)
लुधियाना में बाइक सवार झपटमार सक्रिय, काम से लौट रहे लोगों का माेबाइल छीन हो रहे फरार
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

लुधियाना, जेएनएन। चीमा चौक इलाके में पैदल चले जा रहे युवक का मोबाइल फोन झपटकर मोटरसाइकिल सवार बदमाश फरार हो गए। अब थाना डिवीजन नंबर दो की जनकपुरी चौकी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। चौकी इंचार्ज राजवंत सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान हरगोबिंद नगर की गली नंबर 10 निवासी काला तथा शिमला पुरी निवासी लक्की के रूप में हुई। उक्त केस गांव लखोवाल निवासी सोनू की शिकायत पर दर्ज किया गया।

पुलिस के दी शिकायत में सोनू ने बताया कि वो चीमा चौकी स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। रविवार 10 बजे वो काम से छुट्टी करने के बाद मोबाइल पर बात करते हुए पैदल घर की तरफ जा रहा था। जब वो चीमा चौक स्थित पार्क के पास पहुंचा। इस दौरान पीछे से सिल्वर कलर के स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर पीबी 10 एफडी 7519 पर सवार होकर आए बदमाश उसके हाथ में पकड़ा रेडमी नोट-7 मोबाइल झपट कर फरार हो गए।

इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपितों का फुटेज मिल गया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों के नाम और पते के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस ने अब दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी