गांव भैनी बड़िगा में भाकियू इकाई का गठन

गांव भैनी बड़िगा में भारती किसान यूनियन एकता (उगराहां) की तरफ से हलका कन्वीनर गुरप्रीत सिंह गुरी की अध्यक्षता में मीटिंग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:53 PM (IST)
गांव भैनी बड़िगा में भाकियू इकाई का गठन
गांव भैनी बड़िगा में भाकियू इकाई का गठन

जेएनएन, रायकोट : गांव भैनी बड़िगा में भारती किसान यूनियन एकता (उगराहां) की तरफ से हलका कन्वीनर गुरप्रीत सिंह गुरी की अध्यक्षता में मीटिंग की गई। इस अवसर पर गांव इकाई का गठन किया गया। इस मौके पर गुरी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी कृषि सुधार कानून सरासर अन्याय है। इसे रद किया जाए। इसके लिए अब किसानों, नौजवानों, मजदूरों को इकट्ठे होकर संघर्ष करने की जरूरत है। इस मौके पर यूनियन की गांव भैनी बड़िगा की इकाई का गठन किया गया। इसमें जगरूप सिंह को प्रधान, अजमेर सिंह को सीनियर उपप्रधान, जसवंत सिंह को उपप्रधान, जगदीप कुमार को कैशियर, उद्धम सिंह को सचिव, करमजीत सिंह को प्रेस चिव, सुखचैन सिंह, निरभय सिंह, गुरदीप सिंह, प्रदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुखप्रीत सिंह को सदस्य चुना गया।

chat bot
आपका साथी