Bharat Bandh : प्रदर्शनकारियों ने जाम किया रेल ट्रैक, मालवा एक्सप्रेस और मालगाड़ी को रोका Ludhiana News

भारत नगर चौक पर सभी बैंकों के यूनियनों के लीडरों ने केंद्र सरकार की निंदा की। यहां भारी संख्या में बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे वहीं जगह-जगह प्रदर्शन जारी है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 12:05 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 04:16 PM (IST)
Bharat Bandh : प्रदर्शनकारियों ने जाम किया रेल ट्रैक, मालवा एक्सप्रेस और मालगाड़ी को रोका Ludhiana News
Bharat Bandh : प्रदर्शनकारियों ने जाम किया रेल ट्रैक, मालवा एक्सप्रेस और मालगाड़ी को रोका Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। भारत बंद के दौरान जिले में जगह-जगह प्रदर्शन जारी है। बुधवार को शहर के भारत नगर चौक से बस स्टैंड तक प्रदर्शनकारियों ने रोष मार्च निकाला। इसके साथ ही ग्यासपुरा रेलवे फाटक के पास प्रदर्शनकारियों ने रेल ट्रैक जाम कर दिल्ली से कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस को रोक दिया। इसी जगह पर प्रदर्शनकारियों ने एक मालगाड़ी को भी रोक दिया।

पुलिस का प्रयास के बावजूद रेल ट्रैक पर जमे प्रदर्शनकारी

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को रेल ट्रैक से हटाने में जुट गई। लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस के प्रयास को विफल करते हुए रेल ट्रैक पर जमे हुए रहे। दूसरी ओर जालंधर बायपास चौक के निकट अंबेडकर भवन के पास प्रदर्शनकारियों ने रोष प्रदर्शन किया।

ग्यासपुरा रेलवे फाटक के पास ट्रेन रोककर प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी।

अंबेडकर भवन में पहले प्रदर्शनकारियों मीटिंग किए उसके बाद वहां से रोष मार्च कर जालंधर बाईपास चौक में नारेबाजी की। वहीं भारत नगर चौक पर सभी बैंकों के यूनियनों के लीडरों ने केंद्र सरकार की निंदा की। यहां भारी संख्या में बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे वहीं जगह-जगह प्रदर्शन जारी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी