पंजाब को भागवत के हिदू राष्ट्र का हिस्सा नहीं बनने देंगे : ग्रेवाल

आरएसएस के मुखी मोहन भागवत द्वारा भारत को हिदू राष्ट्र बनाने को जायज करार देने की घोषणा का सिख स्टूडेंट फेडरेशन के प्रधान और एसजीपीसी सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने निदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:26 PM (IST)
पंजाब को भागवत के हिदू राष्ट्र का हिस्सा नहीं बनने देंगे : ग्रेवाल
पंजाब को भागवत के हिदू राष्ट्र का हिस्सा नहीं बनने देंगे : ग्रेवाल

संस, जगराओं : जबसे भाजपा केंद्र पर काबिज हुई है, तबसे भारत को हिदू राष्ट्र बनाने का ऐलान रोजाना किया जाता है। दशहरे के पवित्र त्योहार पर आरएसएस के मुखी मोहन भागवत द्वारा भारत को हिदू राष्ट्र बनाने को जायज करार देने की घोषणा का सिख स्टूडेंट फेडरेशन के प्रधान और एसजीपीसी सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने निदा की है। गुरुद्वारा सिंह सभा में आयोजित फेडरेशन के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गुरुओं और पीरों की धरती पंजाब को मोहन भागवत के हिदू राष्ट्र का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा। आज देश में अल्पसंख्यकों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जो कि एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का तोड़ना, देश के अंदर सीएए कानून लागू करना, सिखों को दबाने के लिए जबरन कृषि सुधार कानून लेकर आना इसी मुहिम का हिस्सा है। सरबत का भला मांगने वाली सिख कौम को जब भी किसी ने दबाने, कुचलने व खत्म करने की साजिश की है, उसका सिखों ने हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है। सिख स्टूडेंट फेडरेशन और सिख कौम आपके हिदू राष्ट्र का डटकर विरोध करती है। कम से कम पंजाब को हिदू राष्ट्र का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी