माछीवाड़ा में शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु

भगवान वाल्मीकि मंदिर कमेटी द्वारा भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस बड़े ही श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। मंदिर में आज सुबह श्रद्धालुओं की तरफ से पूजा अर्चना की उपरांत मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के क्षेत्र समराला से इंचार्ज परमजीत ढिल्लों ने झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:13 PM (IST)
माछीवाड़ा में शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु
माछीवाड़ा में शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु

संसू, श्री माछीवाड़ा साहिब : भगवान वाल्मीकि मंदिर कमेटी द्वारा भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस बड़े ही श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। मंदिर में आज सुबह श्रद्धालुओं की तरफ से पूजा अर्चना की उपरांत मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के क्षेत्र समराला से इंचार्ज परमजीत ढिल्लों ने झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। इस मौके उन्होंने समस्त भाईचारे को पवित्र दिवस की बधाई दी। बाद दोपहर मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें विशेष तौर पर क्षेत्र समराला के विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों शामिल हुए, जिन्होंने रिबन काटकर इसे रवाना किया।

यह शोभा यात्रा जय वाल्मीकि हर हर वाल्मीकि जी के आकाश गूंजते नारे लगाती हुई शहर की परिक्रमा करने उपरांत वापस वाल्मीकि मंदिर में आ कर समाप्त हुई। शोभा यात्रा दौरान श्रद्धालुओं ने भजन किया और भगवान के जीवन पर आधारित झांकी भी पेश की गई।

इस मौके पर इंप्रूवमेट ट्रस्ट के चेयरमैन शक्ति आनंद, नगर कौंसिल प्रधान सुरिदर कुंदरा, चेयरमैन सुखवीर सिंह पप्पी, एडवोकेट कपिल आनंद, परमजीत पंमी (दोनों पार्षद), पीए राजेश बिट्टू, सरपंच जसदेव सिंह बिट्टू, विनीत झड़ौदी, शहरी प्रधान जसपाल सिंह जज्ज, सिमरनजीत सिंह गोगिया के इलावा प्रबंधकों में सरप्रस्त राज कुमार घारू, प्रधान शिव कुमार बाली, सीनियर उप प्रधान जतिदर बाली, उप प्रधान देव राज बाली, महासचिव अकाशदीप बाली, जवाइंट सचिव कमलजीत पामे, सचिव मनधीर सिंह धीरा, खजांची रजिदर पाल, स्टोरकीपर देवकी नंदन मट्टू, मुय सलाहकार प्रेम चंद, सलाहकार सुरिदर पाल भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी