श्रद्धा और उत्साह से मनाया भगवान श्री वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव

भगवान वाल्मिकी मंदिर व धर्मशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलराम बालू और भाईचारे की सरपरस्त कमेटी के सदस्यों की तरफ से भगवान वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव श्रद्धा और उत्साह के माहौल में मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 01:52 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 01:52 AM (IST)
श्रद्धा और उत्साह से मनाया भगवान श्री वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव
श्रद्धा और उत्साह से मनाया भगवान श्री वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव

जागरण संवाददाता, खन्ना

भगवान वाल्मिकी मंदिर व धर्मशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलराम बालू और भाईचारे की सरपरस्त कमेटी के सदस्यों की तरफ से भगवान वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव श्रद्धा और उत्साह के माहौल में मनाया गया। इसके लिए बुधवार की रात को विशाल धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। प्रबंधक कमेटी की तरफ से शहर का दुल्हन की तरह सजाया गया था। इलाके को रोशनी से जगमगाया गया था।

समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली, अकाली नेताओं यादविदर सिंह यादू, इकबाल सिंह चन्नी व भाजपा नेता अनुज छाहड़िया समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हाजरी लगवाई। शोभायात्रा की शुरूआत पार्षद गौरव विजन गिन्नी और सरकारी ठेकेदार राजेश वालिया की तरफ से किया गया था। रात के समारोह में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

विशाल सत्संग में लक्की बादशाह, अंकुश बाली की तरफ से संगत को निहाल किया गया। इस अवसर पर खन्ना नगर कौंसिल प्रधान कमलजीत सिंह लद्दड़, उप प्रधान जतिदर पाठक, हरजीवन पाल सिंह गिल, रानी रमणीक कौर, अमरीश विज, अनिल दत्त फल्ली, शमिदर सिंह मिटू, राजिदर सिंह जीत, सर्वदीप सिंह कालीराव, हनी रोशा, रीटा रानी, बाबा बहादुर सिंह, परमप्रीत सिंह पोंपी, गुरमीत नागपाल, गरीब दास, राकेश बालू, सुनील बग्गन, महेश कुमार, तरूण बालू, रिकू सहोता, केतन सहोता, रवि सहोता, मास्टर कृष्ण लाल, रतन घई, सोनीू पंडित भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी