एफएमएम के विद्यार्थियों ने ली सिक्योरिटीज मार्केट ट्रेडिग की जानकारी

बीसीएम आर्य माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर के फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट(एफएमएम) के विद्यार्थियों के लिए गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जोकि स्कूल के ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रहा। टेक्निकल एनालिस्ट शिवम गाबा मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:47 PM (IST)
एफएमएम के विद्यार्थियों ने ली सिक्योरिटीज मार्केट ट्रेडिग की जानकारी
एफएमएम के विद्यार्थियों ने ली सिक्योरिटीज मार्केट ट्रेडिग की जानकारी

जागरण संवाददाता, लुधियाना : बीसीएम आर्य माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर के फाइनेंशियल मार्केट मैनेजमेंट(एफएमएम) के विद्यार्थियों के लिए गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया, जोकि स्कूल के ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रहा। टेक्निकल एनालिस्ट शिवम गाबा मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। एफएमएम के हेड भूपिदर ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। इसके बाद वक्ता ने सिक्योरिटीज मार्केट ट्रेडिग तकनीक के बारे जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न सिक्योरिटीज मार्केट व उनके रिस्क के बारे बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को शाट टर्म और लांग टर्म दोनों ही ट्रेडिग और इनवेस्टमेंट करने के टिप्स दिए। ट्रेडिग की विभिन्न गतिविधियों की भी विद्यार्थियों ने जानकारी ली। गेस्ट लेक्चर के बाद इंट्रेक्टिव सेशन भी चला, जिसमें विद्यार्थियों ने मन में आ रही शंकाओं संबंधी प्रश्न भी किए। स्कूल प्रिसिपल डा. परमजीत कौर ने मुख्य वक्ता का विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के लेक्चर विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होते हैं।

chat bot
आपका साथी