बीसीएम किडरगार्टन ने मनाई रामनवमी, बच्चों ने सुनाई चौपाइयां

लुधियाना के बीसीएम किडरगार्टन में रामनवमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:26 PM (IST)
बीसीएम किडरगार्टन ने मनाई रामनवमी, बच्चों ने सुनाई चौपाइयां
बीसीएम किडरगार्टन ने मनाई रामनवमी, बच्चों ने सुनाई चौपाइयां

जासं, लुधियाना : त्योहार किसी भी देश की संस्कृति, विरासत और परंपराओं को मनाने का एक शानदार तरीका है। इसी विरासत को कायम रखने के लिए बीसीएम किडरगार्टन चंडीगढ़ रोड ने रामनवमी का त्योहार खुशी और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर एलकेजी व यूकेजी के बच्चों को वर्चुअल प्लेटफार्म पर भगवान श्री रामचंद्र के जीवन से संबंधित वीडियो दिखाई गई और उनको धैर्य व सहनशीलता के मार्ग पर चलने का आग्रह किया गया। नर्सरी के बच्चों को पीपीटी के जरिए रामनवमी का महत्व भी बताया गया। वर्चुअल प्लेटफार्म पर ही बच्चों द्वारा श्री रामचंद्र का स्वरूप बनकर चौपाइयां भी सुनाई गई।

स्कूल की मुख्याध्यापिका रितु स्याल ने बच्चों को जीवन में कर्मो का महत्व बताते हुए शुभकामनाएं दीं। प्रिसिपल डीपी गुलेरिया ने बच्चों को सच्चाई व ईमानदारी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी