बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, 17 दिसंबर को होगा मतदान

जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 17 दिसंबर को होगा। चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। चुनाव में 3064 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। बुधवार को अधिकतर उम्मीदवारों ने प्रदर्शन करते हुए समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 01:06 AM (IST)
बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, 17 दिसंबर को होगा मतदान
बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, 17 दिसंबर को होगा मतदान

संस, लुधियाना : जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 17 दिसंबर को होगा। चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। चुनाव में 3064 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। बुधवार को अधिकतर उम्मीदवारों ने प्रदर्शन करते हुए समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।

निर्वाचन अधिकारी केआर सीकरी, जेएस परमार और कमल ज्योति ने बताया कि वीरवार दो दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। कोई भी उम्मीदवार तीन दिसंबर शुक्रवार तक नामांकन पत्र वापस ले सकता है। इसके बाद उम्मीदवारों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। पद : अध्यक्ष

उम्मीदवार : हरजोत सिंह हरिके (पूर्व उपाध्यक्ष), नवल किशोर छिब्बर (पूर्व अध्यक्ष), गुरकिरपाल सिंह गिल (वर्तमान अध्यक्ष) और विपिन सग्गड़ (पूर्व उपाध्यक्ष)। पद : सचिव

उम्मीदवार : विकास गुप्ता, मंदीप सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्ना। पद उपाध्यक्ष :

उम्मीदवार : गुरबख्शीश सिंह बेदी और गुरमीत सिंह आनंद। पद : वित्त सचिव

उम्मीदवार : जतिदर पाल सिंह जेट्टी, जगजीत सिंह और गुरपाल सिंह। पद : संयुक्त सचिव

उम्मीदवार : साहिल शर्मा, हरजिदर सिंह और उत्तमजीत कौर। पद : कार्यकारिणी सदस्य

उम्मीदवार : साहिल सेतिया, अनीता, अमित सिंह, प्रतिभा सोनम, लवदीप सिंह, अंशुल शर्मा, हरजीत सिंह, मोहम्मद इंतजार, दीपक कुमार, बौबी और दमनप्रीत।

chat bot
आपका साथी