जगराओं में हर्षोल्लास से मनाया भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर जगराओं में शोभायात्रा निकाली गई। भगवान हनुमान तथा साई जी की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:02 PM (IST)
जगराओं में हर्षोल्लास से मनाया भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव
जगराओं में हर्षोल्लास से मनाया भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव

जागरण संवाददाता, जगराओं : भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर जगराओं में शोभायात्रा निकाली गई। भगवान हनुमान तथा साई जी की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जगराओं की सात नंबर चौक स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के विभिन्न बाजारों में से होते हुए देर शाम संपूर्ण हुई। इस मौके पर सफाई कर्मचारी कमिशन के चेयरमैन गेजाराम का विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे। प्रबंधक कमेटी द्वारा उनका सम्मान किया गया।

इस मौके पर चेयरमैन गेजाराम ने नगर काउंसिल प्रधान जतिदर राणा, एपी गुरमीत कौर सहित मौजूद गणमान्य सदस्यों को सम्मानित किया। इसी दौरान भगवान बाल्मीकि जी के प्रगट दिवस पर सेंट्रल वाल्मीकि सभा इंडिया सरबसांझी सब कमेटी जगराओं की ओर से अगवाड़ रड़ा चुंगी नंबर सात धर्मशाला वाल्मीकि मंदिर सामने लंगर लगाया गया। उधर, हठूर में सरपंच बलजिदर कौर समाज सेवी गुरमेल सिंह, मलकीत सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, जसवंत सिंह, धर्मशाला के प्रधान दरबारा सिंह, चेयरपर्सन बीबी बलविदर कौर गिल हठूर, हल्का जगराओं डायरेक्टर बूड़ा सिंह मंडी बोर्ड मार्केट कमेटी हठूर युवा नेता गुरदीप सिंह गोपी भम्मीपुरा की संगतों ने चेयरपर्सन बलविदर कौर हठूर को मांगपत्र भी सौंपा।

chat bot
आपका साथी