देवी दवाला मंदिर में बैकुंठ पूर्णिमा पर हवन में भक्तों ने डाली आहुति

पूर्णिमा पर सोमवार को देवी दवाला मंदिर में कार्तिक मास महात्म्य संपन्न करने के लिए भव्य धार्मिक अनुष्ठान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:00 PM (IST)
देवी दवाला मंदिर में बैकुंठ पूर्णिमा पर हवन में भक्तों ने डाली आहुति
देवी दवाला मंदिर में बैकुंठ पूर्णिमा पर हवन में भक्तों ने डाली आहुति

जागरण संवाददाता, खन्ना : पूर्णिमा पर सोमवार को देवी दवाला मंदिर में कार्तिक मास महात्म्य संपन्न करने के लिए भव्य धार्मिक अनुष्ठान किया गया। तड़के महिला संकीर्तन मंडली ने भजन कीर्तन के साथ कार्तिक महात्म्य कथा, श्री सत्य नारायण कथा श्रवण के साथ-साथ गोपाल सहस्त्र नाममाला का जाप किया। नारियल से बने दीये में ज्योति जलाकर तुलसी जी की आरती की गई।

वहीं श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी गई और सतनाम वाहेगुरु का जाप भी किया गया। मंदिर में हवन भी करवाया जिसमें पंडित मोहन परगाई ने माता जगदंबा व तुलसी दामोदर के निमित मंत्रोच्चारण के साथ आहुति डलवाईं। भक्तिरस से भरे प्रसंग सुनाते हुए पंडित जी ने बताया कि देव शयनी एकादशी से लेकर शुक्ल पक्ष की देव प्रबोधनी एकादशी तक का समय चैमासा कहलाता है। हालांकि इस चार्तुमास में विवाह आदि शुभकार्य बंद हो जाते हैं लेकिन धार्मिक अनुष्ठान, व्रत एवं पूजा का विशेष महत्व होता है।

शास्त्रों में चार्तुमास के व्रत का विधान बताया गया है जिसमें कार्तिक मास परम पवित्र माना जाता है जिसमें सूर्योदय से पहले स्नान से हरि कृपा मिलती। मास पर्यत दीपदान एवं पूजा पाठ करके लक्ष्मी नारायण को जगाया जाता है। कार्तिक की पूर्णिमा को बैकुंठ पूर्णिमा, त्रिपुरी पूर्णिमा और देव दीपावली भी कहते हैं। हरिनाम जाप के साथ संकीर्तन मंडली ने पंडितों एवं मंदिर सेवकों को आभूषण, गर्म वस्त्र एवं अन्य वस्तुएं दान स्वरूप दीं। इसके बाद जगदीश्वर भगवान की आरती कर श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा गया। अनुष्ठान के अवसर पर ये रहे मौजूद

अनुष्ठान के अवसर पर बिमला भारद्वाज, दर्शना रानी, दयावंती, प्रकाश रानी, सविता सूद, मंजू भारद्वाज, मोनिका लूंबा, तरुण लूंबर, कलावती, रेणु, नेहा, स्वर्णा, लक्ष्मी, आशा, रक्षा, सुदेश जोशी, मोना, किरण बाला, मीनाक्षी, सुनीता, मुकेश, जसवंत सोहन लाल सर्राफ, अरुण भारद्वाज, विपिन गर्ग, सुभाष गर्ग, अजीत माली, विमल कुमार जैन, राकेश भांबरी, राजू दत्ता, विष्णु, गोपाल कृष्ण दाशा, अनुराग गुप्ता ने हाजिरी लगवाई।

chat bot
आपका साथी