बीमारी से घबराएं नहीं, ईष्ट देव की आराधना करें : स्वामी निगम बोध तीर्थ

भारत धर्म प्रचारक मंडल की ओर से ब्रह्मलीन स्वामी भास्करानंद का निर्वाण दिवस 20 नवंबर को स्वामी निगम बोध तीर्थ की अध्यक्षता में वेद मंदिर में बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 07:06 PM (IST)
बीमारी से घबराएं नहीं, ईष्ट देव की आराधना करें : स्वामी निगम बोध तीर्थ
बीमारी से घबराएं नहीं, ईष्ट देव की आराधना करें : स्वामी निगम बोध तीर्थ

संस, लुधियाना : भारत धर्म प्रचारक मंडल की ओर से ब्रह्मलीन स्वामी भास्करानंद का निर्वाण दिवस 20 नवंबर को स्वामी निगम बोध तीर्थ की अध्यक्षता में वेद मंदिर में बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। निर्वाण दिवस को लेकर मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत कथा जारी है। इस अवसर पर कथावाचक दंडी स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा मित्रता में कभी जाति का भेदभाव नहीं होता। अमीर, गरीब का फर्क नहीं होता। दोस्ती को कायम रखने के कुछ सूत्र हैं, दोस्त से कभी बहसवाजी न करो। दोस्तों को सही सलाह व सम्मान दो। अपनी गलती को स्वीकार करो। दोस्त की पीठ पीछे कभी निदा ना करे। जो दोस्त मां बाप का सम्मान घटाए, हमारी पढ़ाई घटाए, हमारा खर्चा बढ़ाए व आपकी सादगी कम करे। ऐसे दोस्त कोयले के समान होते हैं, क्योंकि कोयला अगर गर्म है तो हाथ जला देता है और अगर ठंडा है तो हमारा हाथ काला कर देगा। वेदाचार्य स्वामी निगम बोध तीर्थ महाराज ने कहा कि बीमारी पहले भी कई आईं, कई गई लेकिन कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को हिला दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी बीमारी से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि ईष्ट देव की आराधना करे, अपनी विल पावर बढ़ाएं। बीमारी अपने आप ही दूर हो जाएगी। इस अवसर पर स्वामी देवेश्वानंद शिवराम, मोहिन भार्गव, जगदीश शर्मा,राजेंद्र कपूर , बिट्टू प्रभाकर, हरिओम सहगल, विक्की गुगलानी, अशोक शर्मा बोबी, बलदेव चोपड़ा , पं.दीप वशिष्ठ, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी