स्प्रिंग ड्यू स्कूल में बाबा बंदा बहादुर का जन्म दिवस मनाया

स्प्रिंग ड्यू स्कूल नानकसर में शक्ति भक्ति और मुक्ति के दाता बाबा बंदा सिंह बहादुर का जन्म दिवस प्रिसिपल नवनीत चौहान की अगुआई में उत्साह के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:45 PM (IST)
स्प्रिंग ड्यू स्कूल में बाबा बंदा बहादुर का जन्म दिवस मनाया
स्प्रिंग ड्यू स्कूल में बाबा बंदा बहादुर का जन्म दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, जगराओं : स्प्रिंग ड्यू स्कूल नानकसर में शक्ति, भक्ति और मुक्ति के दाता बाबा बंदा सिंह बहादुर का जन्म दिवस प्रिसिपल नवनीत चौहान की अगुआई में उत्साह के साथ मनाया गया। इसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों को बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की शिक्षाओं और प्रेरणाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। अध्यापक जगजीत सिंह ने बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत में पहले समाजवाद की नींव रखी थी और गरीब, मजारे और किसानों को जमीनों का वारिस बनाया था। इस मौके छठी कक्षा की छात्रा दिलप्रीत कौर ने उनकी जीवन प्रेरणा और शहादत को पेश करती हुई कविता. शहादत. सुनाई। नौवीं कक्षा की छात्रा सुखराजदीप कौर ने कविता सिखी का बूटा . पेश की, 12वीं कक्षा की छात्रा प्रणीत कौर ने बाबा बंदा सिंह बहादुर के मिसाली जीवन को पेश करती हुई रचना लासानी गुरु बंदा सिंह बहादुर पेश की.। इस दौरान स्कूल मैनेजमेंट के प्रधान मनजोत चौहान, चेयरमैन बलदेव बाबा, डायरेक्टर सुखविदर सिंह छाबड़ा ,मैनेजर मनदीप चौहान और वाइस प्रिसिपल बेअंक बावा ने सभी स्टाफ सदस्य और विद्यार्थियों को बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मदिवस की बधाई दी और उनकी शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी